4- सैमी जेन कॉमेडी फिगर बन जाएँगे?
फैन्स अगर स्मैकडाउन लाइव को देख रहे हैं, तो उन्होंने इस चीज़ के ऊपर ध्यान दिया होगा कि सैमी जेन अब कॉमेडी फिगर बनते जा रहे हैं। एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा की तुलना में सैमी जेन थोड़े पिछड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। जेन अगर अभी भी नहीं जीते, तो पूरी तरह से लीग से हट जाएँगे और उन्हें बचाने के लिए लैडर मैच में जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा। नहीं तो सैमी जेन जल्द ही मिड कार्ड से भी नीचे चले जाएँगे।
Edited by Staff Editor