5- सबसे बड़ा पल
WWE हमेशा से ही कंपनी शानदार पल क्रिएट करने के लिए जाना जाती है, फिर चाहें वो स्टीव ऑस्टिन का ब्लडी शार्प शूटर हो या फिर रैसलमेनिया 30 में डैनियल ब्रायन का सबको हैरान करते हुए चैंपियनशिप जीतना हो। कंपनी ने हर बार हैरान ही किया है। सैमी जेन को भी इस समय मौका नहीं दे रहा है और अगर वो जीतकर कैश इन करते हैं, तो हर कोई वो देखना चाहेगा। फैन्स पूरी तरह से उनके साथ है और उनके लगातार हारने के बाद भी फैन्स ने उनका हाथ नहीं छोड़ा है। जेन इस समय कॉमन मैन को रिप्रेसेन्ट कर रहे हैं और उनके कैश इन करने से उन्हें तो ख़ुशी मिलेगी ही, फैन्स भी काफी खुश होंगे।
Edited by Staff Editor