कल स्मैकडाउन लाइव के दौरान WWE ड्राफ्ट होगा। WWE ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि टैग टीम को एक सिंगल ड्राफ्ट पिक ही माना जाएगा, जिससे कोई भी कमिश्नर टैग टीम को एक बार में ही खरीद सकता है। दोनों शोज़ के कमिश्नर्स के पास ये अधिकार भी होगा कि वो किसी टैग टीम से एक रैसलर को भी अपने रोस्टर में शामिल कर सकते हैं। WWE ड्राफ्ट टैग टीमों के लिए बुरा भी साबित हो सकता है, क्योंकि इस दौरान कोई भी टीम टूट सकती है। रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक लूचा ड्रैगंस WWE ड्राफ्ट में सिंगल प्रतियोगियों के रूप में जाएंगे। WWE ने सिनकारा और कलिस्टो की एक वीडियो पोस्ट की। जहां लूचा ड्रैगंस के इन दोनों स्टार्स ने एलान किया कि अब टैग टीम के रूप में इनका सफर खत्म होता है। दोनों ने कहा कि इन दोनों के बीच किसी तरह की नाराजगी नहीं है और दोनों हमेशा भाई रहेंगे। कलिस्टो ने कहा कि ब्रैंड स्पलिट के दोनों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। बतौर टैग टीम लूचा ड्रैगंस उन्होंने WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। कलिस्टो 2 बार यूएस चैंपियन भी रह चुके हैं।