लूचा अंडरग्राउंड में हाल ही में WWE के एक्स- वर्ल्ड हैवीवैट चैंपियन जैक स्वैगर ने डील साइन की है। जैक WWE में, जैक स्वैगर के नाम से जाने जाते हैं। प्रो-रैसलिंग के रायन सेटिन की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वैगर ने हाल ही में टेपिंग में उपस्थिती की थी, जिसके बाद उनके एक नए मैच की उम्मीद लगाई जा रही है। लूचा अंडरग्राउंड का चौथा सीजन आने वाला है। इस बार इनकी कोशिश है कि वो नए टेलेंट को मैच में लाकर, पिछले तीन सीजन से और भी ज्यादा बेहतर करेंगे। रिकोचैट काफी बेहतरीन स्टार थे, जिन्होंने तीसरे सीजन के बाद कंपनी को छोड़ दिया था। प्रो रैसलिंग की रिपोर्ट के मुताबिक, बैलेटर के साथ साइन करने के बावजूद भी, शो में इस बार जैक स्वैगर के एंट्री करने की संभावना लगाई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि हाल ही में बैलेटर के साथ साइन किए गए जैक स्वैगर ने दावा किया है कि वो चौथे सीजन में शामिल हो सकते हैं। वहीं रायन ने बताया कि स्वेगर इस बार के लूचा अंडरग्राउंड में जॉनी मूंडो और मतंजा के साथ सामना कर सकते हैं। WWE में "वी द पीपल" में बड़ी हार के बाद, ये साबित हो गया है कि स्वैगर लूचा अंडरग्राउंड के शो में जरूर शामिल होंगे। लेखक- डेनियल वुड, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया