पिछले कुछ सालों से रेसलिंग की दुनिया में रोमन रेंस का बहुत बड़ा नाम है। खासतौर पर WWE में उन्होंने शानदार कर फैंस का दिल जीता है। रोमन रेंस के साथ WWE में जो भी सुपरस्टार्स काम करते हैं सभी उनकी तारीफ करते हैं। पूर्व WWE सुपरस्टार्स से लेकर मौजूदा WWE सुपरस्टार्स सभी रोमन रेंस की तारीफ कर चुके हैं। बैकस्टेज में खासतौर पर सभी को हैंडल करने को लेकर सभी सुपरस्टार्स अपना बयान दे चुके हैं। अब इस लिस्ट में पूर्व WWE सुपरस्टार ल्यूक गैलोज का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने रोमन रेंस की तारीफ की है।
रोमन रेंस ने WWE बैकस्टेज का रुप बदल दिया
कोरोना वायरस के कारण पिछले कुछ समय से WWE टीवी पर रोमन रेंस नजर नहीं आए है। लेकिन WWE लॉकर रूम में रोमन रेंस का क्या प्रभाव रहता है ये ल्यूक गैलोज ने बताया। Sitting Ringside में हाल ही में ल्यूक गैलोज ने कई मुद्दों पर बातचीत की। आपको ये भी बता दें कि हाल ही में ल्यूक गैलोज अब इम्पैक्ट रेसलिंग को हिस्सा हो गए है। WWE बैकस्टेज के वातावरण के बारे में जब ल्यूक गैलोज से पूछा गया तो उन्होंने कहा,
मैं यह कहना चाहूंगा कि जब गैलोज, एंडरसन और एजे स्टाइल्स ने साल 2016 में WWE ज्वाइन किया था तो मैं उनका फैन नहीं था। मै पब्लिक में यह कह चुका हूं। मेरा मानना है कि जापान में हमारे लिए चीजें अच्छी चल रही थी। लेकिन जब मै वहां गया, मै हैरान हो गया क्योंकि लॉकर रूम पूरी तरह बदल चुका था। मै इसका क्रेडिट रोमन रेंस को देना चाहूंगा। लॉकर रूम का वातावरण ठीक था लेकिन कुछ लोग थे जो दूसरों को डरा कर लीड करना चाहते थे। मै उन लोगों से नहीं डरता था और मुझे इसकी परवाह नहीं कि वे लोग क्या सोचते हैं। लेकिन इसी के साथ मै कहना चाहूंगा कि मुझे इम्पैक्ट लॉकर रूम काफी पसंद आया।
रोमन रेस के बारे में इससे पहले भी कई सुपरस्टार्स बयान दे चुके हैं। लॉकर रूम में रोमन रेंस का रूप काफी शानदार रहता है।
ये भी पढ़ें:-SummerSlam में ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला WWE के सबसे बड़े विलन से होगा