WWE में हमेशा वही होता है जो किसी को पता भी नहीं होता। कोई यहाँ रातों रात स्टार बन जाता है, तो कोई स्टार रातों रात बाहर कर दिया जाता है। ऐसे ही एक स्टार हैं द क्लब के सदस्य ल्यूक गैलोस। उन्होने WWE में फिर से आते ही अपनी बेहतरीन पहचान बना ली है, वो अब वही काम कर रहे हैं जो वो पूरी दुनिया में करते हुए आए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होने द क्लब में और मैंबर्स जुडने वाले सवाल का भी खुलके जवाब दिया। उन्होने कहा,"इस बारे में अभी कुछ पक्का नहीं हुआ, कुछ भी हो सकता है, बस मैं अभी कुछ बोल नहीं सकता की क्या होगा। मैं इतना बोल सकता हूँ की न्यू एरा में सब नया हो रहा है, और हम भी वही करते हैं जो हम करते आ रहे हैं। "हम यहाँ आ गए हैं, और हम यहाँ काफी समय तक रहने आए हैं। आपको बता दें की 2010 में ल्यूक गैलोस को WWE से रिलीज़ कर दिया गया था, और उसके बाद वो NJPW में लड़ रहे थे। वहाँ उन्होने अपनी काफी अच्छी इमेज बना ली थी, और आज विंस मैकमैहन को उन्हे वापिस बुलाना ही पड़ा। वहाँ इस क्लब का नाम द बुलेट क्लब था, पर कॉपीराइट की वजह से यहाँ इसका नाम बस द क्लब ही रखा गया है।