स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड पर वायट फैमिली के दो पूर्व मेंबर ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन नज़र आए, जिन्होंने एक टैग टीम के रुप में नई गिमिक में डेब्यू किया। ल्यूक हार्पर मई से तो वहीं एरिक रोवन जुलाई से टेलीविजन पर नज़र नहीं आए थे। पिछले काफी समय से ऐसी अफवाहें चल रहीं रही थी कि वायट फैमिली के दोनों पूर्व मेंबर टैग टीम के रुप एक साथ नज़र आ सकते हैं, और इन अफवाहों को सही साबित करते हुए ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन ने स्मैकडाउन के इस एपिसोड पर नई गिमिक के साथ डेब्यू किया। वीडियो प्रोमो में ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन अपने-अपने चेहरे से मॉस्क हटाकर अपने चेहरे को सामने लाते हैं। दोनों रैसलर्स ने पहले की तरह ही कपड़े पहन रखे थे जो काफी डरावने लग रहे थे, और आखिर में उनकी टैग टीम का नाम 'द ब्लूडगन' के रुप में सामने आया।
"Broken bones. Severed spines. Harper. Rowan. BLUDGEON BROTHERS!"#SDLive@ERICKROWAN@LukeHarperWWEpic.twitter.com/sEp1Nw3mL4
— WWE (@WWE) October 11, 2017
आपको बता दें कि ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन एक समय NXT टैग टीम चैंपियन के साथ एक शानदार टैग टीम थे। इसके अलावा उन्होंने मेन रोस्टर पर भी काफी शानदार काम किया, लेकिन बावजूद इसके वह एक साथ WWE टैग टीम टाइटल नहीं जीत पाए। ल्यूक हार्पर के नए गिमिक के साथ स्मैकडाउन में आने के बाद हम उम्मीद करते हैं कि यह नई गिमिक उनके WWE में करियर को थोड़ा बेहतर बनाएगी। फिलहाल, अभी यह तय नहीं है कि स्मैकडाउन लाइव पर ल्यूक और एरिक किस टैग टीम के खिलाफ अपने नए सफर की शुरुआत करेंगे। ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के टैग टीम के रुप में आने के बाद ऐसा लग रहा है कि WWE स्मैक़डाउन टैग टीम चैंपियनशिप पर ज्यादा ध्यान दे रही है। खैर अब यह तो समय ही बताएगा कि ल्यूक और एरिक किस टैग टीम के खिलाफ मुकाबला करते नज़र आएंगे। लेखक: अनिरबन बनर्जी, अनुवादक: अंकित कुमार