स्मैकडाउन के पूर्व टैग टीम चैंपियन और फेमस सुपरस्टार ल्यूक हार्पर काफी समय से टीवी पर दिखाई नहीं दे रहे हैं। आखिरी बार ल्यूक हार्पर को उनके टैग पार्टनर एरिक रोवन के साथ स्मैकडाउन पर देखा गया था, जब उनके साथी के चोट आई थी। इसी कारण से हार्पर और रोवन को स्मैकडाउन में न्यू डे खिलाफ टैग टीम टाइटल गंवाना पड़ा था।ल्यूक हार्पर फेमस टीम वायट फैमिली के अहम मेंबर में से एक थे। ल्यूक हार्पर, एरिक रोवन और ब्रे वायट के साथ आते थे। वायट फैमिली ने WWE में शील्ड जैसी टीमों से मैच लड़ा, जबकि ल्यूक हार्पर ने 2014 में डॉल्फ जिगलर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया था।आपको बता दें कि ल्यूक हार्पर ने ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के साथ रहते हुए भी कुछ साल पहले ब्लू ब्रांड का टैग टीम टाइटल जीता था । वायट फैमिली के अलग होने के बाद ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन ने स्मैकडाउन में ब्लजिन ब्रदर्स नाम की टीम बनाई। ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन ने रैसलमेनिया 34 में न्यू डे को हराकर स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता था, ये एक ट्रिपल थ्रेट मैच था जिसमें द उसोज भी शामिल शे।ल्यूक हार्पर ने हाल ही में ब्रैड विलियन के कॉमेडी शो में हिस्सा दस्तक थी जिसके बाद उन्होंने ए फोटो खिंचवाई, जिसमें देखा गया कि उनहे लेफ्ट हाथ पर प्लास्टर चढ़ा है और शायद यहीं कारण है कि वो WWE में नजर नहीं आ रहे हैं। WWE ने भी हार्पर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। अब सवाल ये सामने आता है कि ल्यूक हार्पर कब रिंग में वापसी करते हैं। When @SalVulcano and @LukeHarperWWE stop by your show, every fetish is covered. pic.twitter.com/6DglTj0LMI— Brad Williams (@funnybrad) November 11, 2018WWE में ल्यूक हार्पर ही नहीं कई सारे सुपरस्टार्स चोटिल है। रोमन रेंस ल्यूकीमिया बीमारी के कारण बाहर है जबकि एलेक्सा ब्लिक ने भी चोट के कारण ऐतिहासिक पीपीवी एवोल्यूशन से अपना नाम वापस लिया था।WWE के सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।