WWE और फैंस एक चीज़ को काफी मिस कर रहे हैं और वो है वायट फ़ैमिली। अभी इस फ़ैमिली के मेन सदस्य ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर चोटिल चल रहे हैं। ब्रे वायट को कल लड़ने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। लेकिन वहीं ल्यूक हार्पर के बारे में कहा जा रहा है की उन्हे वापसी करने में कम से कम छह महीने लग सकते हैं। ब्रे के अलावा ब्रॉन स्ट्रोमन और एरिक रोवन फिट हैं, लेकिन वो मेन स्टोरी में नहीं हैं। इसकी वजह से ब्रे का फिट ना होना, लेकिन अब ब्रे के फिट होने से अब पूरी वायट फ़ैमिली की वापसी एक साथ हो सकती है, ऐसा भी कहा जा रहा है की WWE अभी ल्यूक का इंतज़ार करने के मूड में नहीं है। और जब ल्यूक वापसी करेंगे तो उन्हे अकेले ही स्टोरी में लाया जाएगा। ल्यूक को कुछ महीने पहले ब्रॉक के साथ होने वाले मैच में चोट लग गई थी, और तभी से वो उभर रहे हैं। अब देखते हैं की विंस मैकमैहन ल्यूक की जगह किसको लाते हैं, वैसे हम ये काफी दिनों से रिपोर्ट कर रहे हैं की ब्रे की फ़ैमिली में एक नई मेम्बर की एंट्री हो सकती है, और ये उनकी इमेजनरी बहन एबीगेल भी हो सकती है।