Cageside के अनुसार, WWE एक बार फिर वायट फैमिली को एक करने की तैयारी करने में जुटा है। और इस वायट फैमिली में ल्यूक हार्पर एक बार फिर ब्रे वायट का साथ देते हुए नजर आ सकते है। उधर एरिक रोवन भी वापसी के बाद इन के साथ जल्द शामिल हो सकते है। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट को धोखा देते हुए वायट कंपाउंड को जला दिया, उसके बाद ऑर्टन ने वायट को रैसलमेनिया 33 में WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। ब्रे वायट रिंग के अंदर अपना प्रोमो दे रहे थे और उन्होंने कहा कि वो अपने किंग्डम की चाबी रैंडी ऑर्टन को दे रहे है। ब्रे वायट ने इस बात का एलान किया कि उन्होंने अपने भाई को वायट फैमिली कंपाउंड में भेज दिया। ब्रे रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में कह रहे थे कि एजे उनके सामने खड़े नहीं हो पाएंगे और वो उन्हें आसानी से हरा देंगे। उसी वक़्त ऑर्टन स्क्रीन पर नज़र आए और कहा कि वो इस समय सिस्टर एबीगेल के ग्राउंड पर खड़े है और उसके बाद उन्होंने उस कंपाउंड को जला दिया।
उधर ल्यूक हार्पर ने अपनी बात एकदम सही ठहराई है और वो सफलता के साथ अकेले लड़ रहे है। इस हफ्ते उन्होंने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। एजे स्टाइल्स के साथ हुए मैच में उन्होंने खास प्रदर्शन किया। कई रिपो्र्ट में ये कहा गया है कि इन तीनों का एक बार फिर मिलन हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिर ल्यूक हार्पर का सिंगल पुश खत्म हो जाएगा। बात चाहे जो भी हो लेकिन रैसलमेनिया में ऑर्टन और ब्रे वायट की लड़ाई में ल्यूक हार्पर का मेन रोल रहेगा। WWE यहां पर कुछ भी गेम खेल सकता है। और हो सकता है कि एक बार फिर वायट फैमिली एकजुट हो जाए।