WWE ने कुछ दिनों पहले अपनी वेबसाइट पर एक आर्टिकल पोस्ट किया था। उस आर्टिकल में 10 हॉटेस्ट फ्री एजेंट्स के नाम थे, जो WWE ड्राफ्ट में शामिल नहीं थे। उस आर्टिकल में बताया गया कि ये नाम दोनों में से किसी भी ब्रैंड में जाकर उसके लिए अच्छा काम कर रहे हैं। लिस्ट में रॉक, अंडरटेकर जैसे स्टार्स के भी नाम शामिल थे। लिस्ट में क्रिम टिम और कार्लिटो के नाम भी थे, लेकिन इससे ल्यूक हार्पर का नाम नहीं था।
चैड ड्यूक के रैसलिंग शो में इंटरव्यू के दौरान ल्यूक हार्पर ने इस लिस्ट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। वायट फैमिली के सदस्य ल्यूक हार्पर ने कहा, "जब आप आज के समय के हिसाब से रैसलिंग की दुनिया के फ्री एजेंट्स की लिस्ट बनाते हैं, उसमें क्रिम टिम का नाम मुझसे ऊपर होना काफी अचंभे वाली बात है।
इंटरव्यू लेने वाले ने मजाक में कहा कि हीथ स्लेटर स्पोर्ट्स इंटस्ट्री के सबसे हॉटेस्ट फ्री एजेंट हैं, इस बारे में बोलते हुए ल्यूक हार्पर ने कहा, "मैं हीथ स्लेटर के बारे में कोई बात नहीं करना चाहता। हीथ स्लेटर को रायनो और जिंदर महल ने मारा है, इसलिए मैं उनके बारे में कोई बात नहीं करना चाहता। आज के समय में क्रिम टिम का कोई महत्व नहीं है, ऐसे में उनको मुझसे ऊपर रखा जाना, मेरे गाल पर थप्पड की तरह है"।
वायट फैमिली के सदस्य ल्यूक हार्पर ने कहा कि वो खुद को भविष्य के WWE वर्ल्ड चैंपियन के रूप में देखते हैं। "मुझे विश्वास है कि मैं एक दिन चैंपियन जरुर बनूंगा। मैं जानता हूं काफी लोग कहेंगे कि ये कहना आसान है और करना मुश्किल। अगर मैं इस काम को पूरा किए बिना गया तो मैं खुदको अधूरा महसूस करुंगा। क्रिम टिम को लिस्ट में मुझसे ऊपर रखा जाना मेरी समझ से बाहर है।
इंटरव्यू के दौरान ल्यूक हार्पर कोडी रोड्स के लिए काफी खुश नजर आए। इसके अलावा उन्होंने WWE से बाहर के स्टार्स जैसे माइकल एलगिन, यंग बक्स और तानाहाशी के बारे में भी बात की।
Published 14 Aug 2016, 17:28 IST