WWE में हाल में ही कई रैसलर्स ने अपने रिलीज को लेकर बात की है। इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है। पूर्व टैग टीम चैंपियन ल्यूक हार्पर (WWE में हार्पर) ने भी अपनी रिलीज को लेकर रिक्वेस्ट की है। उन्होंने इस बात का खुलासा अपने सोशल मीडिया पर किया, जहाँ पर उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने रिलीज को लेकर रिक्वेस्ट की है और वे जल्द ही WWE छोड़ सकते हैं। ल्यूक हार्पर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा था, "मैंने WWE से रिलीज को लेकर रिक्वेस्ट कर दी है। ये मेरे लिए बेहद कठिन फैसले में से एक था। पिछले 6 साल मेरे लिए काफी यादगार रहे। मुझे इस दौरान इस कम्पनी का हिस्सा बनाने में और अपने साथियों के साथ रिंग शेयर पर गर्व है, लेकिन मुझे लगता है कि ये मेरे और कंपनी दोनों के लिए सही निर्णय है। मैं फैंस का उनके लगातार समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ।"pic.twitter.com/J5DvmKaHd7— Luke Harper of WWE (@LukeHarperWWE) April 16, 2019गौरतलब है कि ल्यूक फरवरी में इंजरी के बाद वापसी की थी, लेकिन इसके बाद भी WWE ने उनका लाइव टीवी पर किसी भी तरह से प्रयोग नही किया था, जिसको लेकर वो काफी ज्यादा परेशान थे। आपको बता दें कि ल्यूक हार्पर ने वायट फैमिली के साथ डेब्यू किया था। अपने डेब्यू के बाद से ये ग्रुप WWE के सबसे बड़े हील ग्रुप में से एक बन गया था। इस ग्रुप और शील्ड के फ्यूड को सबने बहुत ज्यादा पसंद किया था। इस दौरान वो टैग टीम चैंपियन और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रहे थे, हालांकि बाद में WWE ने उनकी गिमिक में बदलाव भी किया था और वो Bludgeon Brothers के रूप में सामने आए थे। इस दौरान उनके साथी एरिक रोवन थे। अभी जानकारी नहीं है कि WWE ने उनकी इस मांग को स्वीकारा है या नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं