WWE सुपरस्टार और ब्रे वायट फैमिली के सदस्य ल्यूक हार्पर, जोकि पिछले कुछ समय से चोट की वजह से बाहर हैं। उन्होंने स्मैकडाउन लाइव के दौरान हुए WWE ड्राफ्ट में उनका नाम नहीं होने के बाद एक ट्वीट किया। रैसलमेनिया 32 से पहले रॉ के डार्क मैच के दौरान हार्पर को चोट लग गई थी। शुरु में ये कहा गया कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। ल्यूक हार्पर ने क्वालिटी टीवी को इंटरव्यू देते हुए कहा कि चोट लगने के समय ही उन्हें उसकी गंभीरता के बारे में अंदाजा हो गया था। ल्यूक हार्पर ने कहा था कि उनकी रिंग में वापसी इस साल अगस्त या अक्टूबर के बीच में हो सकती है। आज हुए WWE ड्राफ्ट में ब्रे वायट, ब्रॉन स्ट्रोमैन और एऱिक रोवन को ड्राफ्ट कर लिया गया है। ड्राफ्ट लिस्ट में ल्यूक हार्पर का नाम नहीं था। यहां तक कि रैंडी ऑर्टन, जोकि चोट से उबरने में लगे हुए हैं। उनका नाम ड्राफ्ट में शामिल था। हार्पर द्वारा किया गया ट्वीट इस बात की ओर इशारा तो नहीं कर रहा कि वो रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं ?