पिछले काफी सालों से कई WWE सुपरस्टार्स का हॉलीवुड करियर काफी अच्छा रहा है। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। रैसलिंग इंक डॉट कॉम के मुताबिक पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ल्यूक हार्पर मोहॉक नाम की हॉरर फिल्म में नजर आएंगे। ल्यूक हार्पर अभी चोट की वजह से रिंग से बाहर हैं। द रैप की रिपोर्ट के मुताबिक डार्क स्काई फिल्म्स और स्नोफोर्ट पिक्चर्स फिल्म को प्रोड्यूस करेगी और टेड जियोगैगन फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म में कैन्हीटियो होर्न लीड रोल में होंगे जबकि सपोर्टिंग रोल में हार्पर, जस्टिन रेन, नाहो सेगन, इयान कोलेटी, रोबर्ट लॉन्गस्ट्रीट, शेरी फॉस्टर, एजरा बजिगटन, एंड्रयू सेंसींग नजर आएंगे। इस फिल्म को फोटोग्राफी न्यूयॉर्क में शुरु हो गई है। इस फिल्म की स्टोरी एक लड़की मोहॉक पर आधारित है। उस लड़के के कबीले में से कोई अमेरिकी सैनिकों के कैम्प को आग के हवाले कर देता है। वो अपनी जान बचाकर भाग जाती है, लेकिन सैनिकों और कर्नल से उनका सामना होता है। ल्यूक हार्पर को लेकर ये खबर सामने आई है कि वो समरस्लैम से पहले रैसलिंग करने के लिए फिट नहीं होंगे। घुटने में लगी चोट के बाद वो ठीक हो रहे हैं। 21 मार्च को हुए WWE रॉ के एपिसोड में उनको चोट लग गई थी।