'मुझे कनाडा के लोगों के कारण हार मिली' - WWE SmackDown में चैंपियन को ना हरा पाने को लेकर फैंस पर फूटा फेमस Superstar का गुस्सा

gunther wwe ic champion
फेमस सुपरस्टार का SmackDown की हार के बाद फूटा गुस्सा

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते हुए फैटल-4-वे मैच को जीतकर मैडकैप मॉस (Madcap Moss) आईसी टाइटल के नंबर-1 कंटेंडर बने थे। इस हफ्ते उन्होंने मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) को उनके टाइटल के लिए चैलेंज किया, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Ad

उस मैच के बाद WWE Digital को दिए इंटरव्यू में मॉस से उनकी हार के बारे में सवाल पूछा गया। उन्होंने अपनी हार की जिम्मेदारी ली, लेकिन तभी एमा ने आकर कहा कि उन्हें कनाडाई क्राउड के कारण हार मिली। एमा ने कहा:

"अगर क्राउड ने तुम्हारा साथ दिया होता तो जीत तुम्हारी होती। क्राउड की आवाज आपका ध्यान भटका रही थी। ये लोगों की गलती है वरना आपको गुंथर पर जीत मिलने वाली थी।"

मॉस ने एमा की बात पर सहमति जताते हुए कहा:

"मैं कोई बहाना नहीं बनाना चाहता लेकिन ये सच है। अगर क्राउड मेरे खिलाफ नहीं गया होता तो मैं पूरा ध्यान मैच पर लगा पाता। मुझे लगता है कि इससे रेफरी का भी ध्यान भटका, जिन्होंने 3-काउंट बहुत धीरे-धीरे पूरे किए थे। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि तकनीकी रूप से मुझे जीत नहीं मिली।"
Ad

एमा ने इंटरव्यूअर से बच निकलने की कोशिश की, जिससे मैडकैप मॉस अपनी हार के बारे में ना सोचकर आगे बढ़ें। इस तरह के सैगमेंट को देखकर संकेत मिले हैं कि मॉस बहुत जल्द हील टर्न लेने वाले हैं।

क्या कोई रेसलर WWE आईसी चैंपियन गुंथर के टाइटल रन को समाप्त कर पाएगा?

गुंथर पिछले 250 दिनों से भी अधिक समय से WWE चैंपियन बने हुए हैं और सबसे लंबे समय तक चैंपियन बने रहने की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। आपको याद दिला दें कि उन्होंने ये चैंपियनशिप बेल्ट पिछले साल जून में रिकोशे को हराकर जीती थी।

Ad

समय बीतने के साथ गुंथर के लिए खतरा बनने वाले सुपरस्टार्स की संख्या कम होती जा रही है फिलहाल ड्रू मैकइंटायर, शेमस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ऐसे नाम हैं, जिन्हें द रिंग जनरल के टाइटल रन का अंत करने के लिए बुक किया जा सकता है। गुंथर ने हाल ही में Royal Rumble मैच को भी डॉमिनेट किया था, जहां वो शुरू से लेकर अंत तक रिंग में डटे रहे और कोडी रोड्स उन्हीं को एलिमिनेट कर विजेता बने थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications