WWE SmackDown में 135 किलो के मौजूदा चैंपियन को मिला नया चैलेंजर, फेमस Superstar ने तीन रेसलर्स को चित करते हुए किया कमाल

madcap moss gunther ic title
WWE आईसी चैंपियन को अगला चैलेंजर मिला

SmackDown: WWE ने पिछले हफ्ते ऐलान किया था कि मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) के अगले चैलेंजर का पता लगाने के लिए फैटल-4-वे मैच करवाया जाएगा। ये मैच इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के मेन इवेंट में हुआ, जहां रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio), कैरियन क्रॉस (Karrion Kross), मैडकैप मॉस (Madcap Moss) और सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की।

इस मैच की एक खास बात ये रही मिस्टीरियो अकेले ऐसे सुपरस्टार रहे जिनके साथ रिंगसाइड पर कोई फीमेल सुपरस्टार नहीं थी। क्रॉस और मैडकैप मॉस अपनी ताकत के जरिए बढ़त बनाने का प्रयास कर रहे थे, वहीं लूचा रेसलर्स सैंटोस इस्कोबार और मिस्टीरियो ने मुकाबले में रोमांच भर दिया था।

मैच में कई करीबी किकआउट्स देखने को मिले, लेकिन कोई हार मानने को तैयार नहीं था। द इम्पीरियम मेंबर्स स्काई बॉक्स में बैठकर इस मैच पर अपनी नज़र बनाए हुए थे। मुकाबले का अंत तब हुआ जब मैडकैप मॉस ने खतरनाक एल्बो लगाने के बाद रे मिस्टीरियो को पिन किया। मैच के बाद उन्हें एमा के साथ रिंग में अपनी जीत को सेलिब्रेट करते देखा गया।

अगले हफ्ते WWE SmackDown में गुंथर को चैलेंज करेंगे मैडकैप मॉस

मैडकैप मॉस की इस संघर्षपूर्ण जीत के बाद उन्हें 135 किलो के सुपरस्टार, गुंथर के खिलाफ WWE आईसी चैंपियनशिप मैच मिला है, जो अगले हफ्ते SmackDown में होगा। द रिंग जनरल के पास लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची का साथ है, इसलिए उन्हें चैलेंज करते हुए मॉस कमजोर पड़ सकते हैं।

हालांकि Elimination Chamber 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट कुछ ही दिनों की दूरी पर है, लेकिन WWE ने अगले हफ्ते इस मैच को बुक कर ब्लू ब्रांड के एपिसोड को यादगार बनाने की ओर कदम उठाया है।

गुंथर पिछले 240 दिनों से भी अधिक समय से आईसी चैंपियन बने हुए हैं और इस दौरान कई बड़े सुपरस्टार्स को मात देते हुए अपने टाइटल रन को जारी रखने में सफलता पाई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले SmackDown एपिसोड में वो मैडकैप मॉस को हराकर अपनी बेल्ट को एक बार फिर डिफेंड कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications