WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट इस बार मैडीसन स्क्वायर गार्डन में हुआ। इस लाइव इवेंट में जॉन सीना की शानदार वापसी हुई। सीना ट्रिपल थ्रैट मैच में एजे स्टाइल्स और डीन एंब्रोज से भिड़े। हालांकि एजे स्टाइल्स ने ये मैच जीत लिया। उधर डॉल्फ जिगलर ने भी द मिज को हरा दिया। लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजे- जेम्स एल्सवर्थ vs कर्ट हकिंस इस मैच में सबसे ज्यादा क्राउड ने जेम्स एल्सवर्थो को सपोर्ट किया, और एल्सवर्थ ने आसानी से ये मैच जीत लिया। अपोलो क्रू, मोजो रॉले, जैक स्वैगर Vs वॉडविलंस, कर्ट हकिंस इस शानदार मैच में अपोलो क्रू, मोजो रॉले, जैक स्वैगर ने वॉडविलंस और कर्ट हकिंस को हरा दिया कलिस्टो Vs बैरन कॉर्बिन बैरन कॉर्बिन ने शानदार खेल दिखाते हुए कलिस्टो को बुरी तरह हरा दिया निकी बेला Vs नटालिया निकी बेला ने नटालिया को एक बार चित करते हुए मैच जीत लिया
.@TheGarden you'll always have a special special place in my heart. Forever grateful & honored. Living the dream!❤N #WWEMSG #TotallyFearless pic.twitter.com/r7pv5CJ6dU
— Nikki & Brie (@BellaTwins) December 27, 2016
एलेक्सा ब्लिस ने बैके को हराकार विमेंस टाइटल को बरकरार रखा द मिज Vs डॉल्फ जिगलर केज के अंदर हुए इस मैच में द मिज पटखनी देकर जिगलर ने ये मैच अपने नाम कर लिया
Awesome entrance ✅ Wife @marysemizanin looking sexy ✅ Cage Match @thegarden… https://t.co/h8fVj7jSrE — The Miz (@mikethemiz) December 27, 2016वायट फैमिली
Vs अमेरिकन अल्फा, ब्रीजांगो, रूसेव इस मैच में वायट फैमिली ने बड़ी ही आसानी से जीत हासिल कर ली एजे स्टाइल्स Vs जॉन सीना Vs डीन एंब्रोज WWE में सीना की एक बार फिर वापसी हो गई है। वापसी के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए उनका मुकाबला एजे स्टाइल्स और डीन एंब्रोज से हुआ। इस मैच में एजे स्टाइल्स ने जीत हासिल कर अपना टाइटल बरकरार रखा
THE CHAMP IS HERREEEE ! @JohnCena Returns at #WWEMSG ....So the Happiness 2 d #Cenation Fans. #CNpic.twitter.com/yGRHsems4S — DANGAL CN (@NetwrkCenation) December 27, 2016
Video of Dean's #WWEMSG entrance by melocake315 on Instagram #DeanAmbrose pic.twitter.com/VXlv8LtDFG — Dean-Ambrose.Net (@DeanAmbroseNet) December 27, 2016