Roman Reigns: प्रोफेशनल रेसलिंग हॉल ऑफ फेमर मैगनम टी.ए. (Magnum T.A.) ने हाल ही में दावा किया कि WWE रोमन रेंस (Roman Reigns) को और भी बड़ा स्टार बना सकती है। रोमन रेंस पिछले 3 सालों से प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बने हुए हैं। उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप को होल्ड करते हुए करीब 1000 दिन हो चुके हैं और ऐसा लगा कि अब ट्राइबल चीफ इससे बड़े स्टार नहीं बन सकते।हालांकि, मैगनम टी.ए. का इस बारे में कुछ और ही मानना है। मैगनम ने हाल ही में Busted Open Radio पर बात करते हुए कहा-"मुझे लगता है कि अगर आज किसी को सिस्टम में विश्वास है और वो इसके प्रति समर्पित है, और, उसे मौके मिलते हैं, तब आपको पिछले 20 सालों में सबसे बड़ा सुपरस्टार मिल सकता है। सभी जानते हैं कि यह वर्क है, लेकिन आप प्रोग्राम में जाकर उन्हें विश्वास दिला सकते हैं कि यह सच्चाई है।"Roman Reigns@WWERomanReignsIt’s good to be the #TribalChief. #Bloodline @HeymanHustle @WWESoloSikoa @WWEUsos 📸: @Timmsy17413654645It’s good to be the #TribalChief. #Bloodline @HeymanHustle @WWESoloSikoa @WWEUsos 📸: @Timmsy17 https://t.co/moNowRpgNMउन्होंने आगे कहा-"वो लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं जिसमें ऐसा लग सकता है कि रोमन रेंस ऑफ-स्क्रिप्ट गए हैं और वो गुस्से में कहें, "मैं वर्ल्ड चैंपियन हूं, और मैं जब तक चाहूं इसे होल्ड करूंगा, और किसी को इसे मुझसे लेने के लिए आगे आना पड़ेगा, क्योंकि मैं इसे नहीं छोड़ने वाला हूं।"'WWE सुपरस्टार ऐवा की रोमन रेंस के फैक्शन में एंट्री होगी?रोमन रेंस के द ब्लडलाइन फैक्शन में इस वक्त सोलो सिकोआ और द उसोज़ मौजूद हैं। उमागा के बेटे जिल्ला फाटू का मानना है कि द रॉक की बेटी ऐवा जल्द ही द ब्लडलाइन को जॉइन करेंगी। जिल्ला फाटू ने The Be Someone पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा-"द रॉक की बेटी NXT में हैं। हम एक ही उम्र के हैं। मुझे लगता है कि उन्हें आखिरकार द ब्लडलाइन में शामिल किया जाएगा। आप जानते हैं, मैं, ऐवा, सोलो (सिकोआ)।"बता दें, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए रोमन रेंस की लंबे समय बाद WWE टीवी पर वापसी होने जा रही है और यह देखना रोचक होगा कि वो वापसी के बाद क्या करने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।