WWE में भारतीय रैसलरों की धमक दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जिंदर महल के अलावा WWE में सुनील और समीर सिंह, कविता देवी, जीत रामा, रिंकू सिंह, सौरव गुर्जर जैसे रैसलर हैं। हाल ही में हमने आपको बताया था कि महाबली शेरा को भी WWE ने साइन कर लिया है और वो NXT का हिस्सा होंगे। साइन करने के थोड़े समय बाद ही महाबली ने WWE में डैब्यू मैच लड़ भी लिया और उन्होंने शानदार जीत हासिल की। जीत के बाद महाबली शेरा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए जीत के बारे में लिखा, "मेरे लिए NXT के सफर की शानदार शुरुआत हुई है। पहली बार WWE के साथ ट्रैवल, पहला मैच और पहली ही जीत। इसके साथ-साथ क्राउड का समर्थन देखकर काफी खुश था।
अमनप्रीत जो महाबली शेरा के नाम से जाने जाते हैं उनका कद 6 फुट 2 इंच लंबा है और वजन 240 पाउंड है। अमनप्रीत को बचपन से ही स्पोर्ट्स का काफी शौक था। उन्होंने बॉडी बिल्डर के तौर पर कई लोकल कॉम्पिटिशन जीते हैं। साल 2011 में वो रैसलिंग की दुनिया में आए। उन्होंने अपनी ट्रैनिंग सैवियो वैगा और एल स्नो की देखरेख में की है। सिंह को पहले इंडियन रैसलिंग में काफी नाम मिला जिसके बाद यूएस और यूके चले गए। महाबली शेरा दारा सिंह को अपना आदर्श मानते हैं। वो KBC, CID जैसे फेमस टीवी सीरियल, सीरीज़ का हिस्सा भी बन चुके हैं। महाबली शेरा WWE NXT में डैब्यू कर चुके हैं। उन्हें उम्मीद होगी कि वो जल्द से जल्द मेन रोस्टर में डैब्यू कर WWE की कोई चैंपियनशिप हासिल करें। शेरा का नाम भारत में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। TNA में उनके द्वारा किए गए काम की वजह से लोग उन्हें जानते हैं।