हमने आपको पिछले हफ्ते ही जानकारी दी थी कि अमनप्रीत सिंह उर्फ महाबली शेरा WWE का हिस्सा बन गए हैं और उन्होंने WWE परफॉर्मेंस सैंटर में रिपोर्ट किया है। महाबली शेरा ने WWE का हिस्सा बनने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर अपनी प्रतिक्रिया दी। महाबली शेरा ने लिखा, "आप जिस भी चीज की कामना करते हैं, उसके बारे में सावधान रहना चाहिए, ना जाने कब कौन सी बात सच हो जाए। मेरे पास अपनी खुशी का इजहार करने के लिए कोई शब्द नहीं है। 17 साल पहले ये मेरे लिए एक सपने जैसा था और अब मैं उस सपने को जी रहा हूं। खुले दिल से मुझे अपनाने के लिए WWE का बहुत बहुत शुक्रिया। उन लोगों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने अब तक मेरा साथ दिया है। भगवान सब पर कृपा बनाए रखे।"
अमनप्रीत जो महाबली शेरा के नाम से जाने जाते हैं उनका कद 6 फुट 2 इंच लंबा है और वजन 240 पाउंड है। अमनप्रीत को बचपन से ही स्पोर्ट्स का काफी शौक था। उन्होंने बॉडी बिल्डर के तौर पर कई लोकल कॉम्पिटिशन जीते हैं। साल 2011 में वो रैसलिंग की दुनिया में आए। उन्होंने अपनी ट्रैनिंग सैवियो वैगा और एल स्नो की देखरेख में की है। सिंह को पहले इंडियन रैसलिंग में काफी नाम मिला जिसके बाद यूएस और यूके चले गए। महाबली शेरा दारा सिंह को अपना आदर्श मानते हैं। वो KBC, CID जैसे फेमस टीवी सीरियल, सीरीज़ का हिस्सा भी बन चुके हैं।