रविवार को हुए शानदार शो रोडब्लॉक के बाद रॉ ने पीपीवी इवेंट में हुए बिग कैस और रुसेव बीच हुए मुकाबले का रीमैच एलान कर दिया था, जिससे उनका शो ज्यादा रोमांचक बन जाए। वहीं अब स्मैकडाउन ने भी वैसा ही कुछ अपने शो को शानदार बनाने के लिए प्लान किया है। ऑल रैसलिंग न्यूज के मुताबिक, स्मैकडाउन लाइव ने पूर्व WWE चैंपियन डीन एम्ब्रॉज और पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ल्यू हार्पर के बीच अपने शो के लिए मैच का एलान कर दिया है। वहीं इस मैच में न्यू वायट फैमिली के दोनों मेंबर ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन रिंग साइड पर होंगे।
विंस मैकमैहन रिंग में ल्यू हार्पर के प्रर्दशन से काफी खुश है जिसके कारण वो उन्हें वायट फैमिली के साथ एक अच्छा पुश देना चाहते है। पिछले हफ्ते हार्पर को स्मैकडाउन के मेन इंवेट मैच में देखा गया था। स्मैकडाउन में WWE चैंपियनशिप के लिए फेटल 4 नंबर 1 कंटैंडर मैच खेला गया था, जिसमें हार्पर के सामने डीन एम्ब्रॉज, डॉल्फ जिंगलर और मिज की चुनौती थी। हालांकि इस मैच को डॉल्फ ने जीता था, ल्यूक इस मैच में दूसरे नंबर पर एलिमिनेट हुए थे। फेटल 4 में ल्यूक ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी हार्पर के बारे में गंभीरता से सोच रही है।
WWE ने ल्यूक हार्पर को मार्च 2012 में साइन किया था लेकिन मेन रॉस्टर में डेब्यू वायट फैमिली के साथ साल 2013 में हुआ था। जिसके बाद से वायट फैमिली ने अपनी जगह मेन रॉस्टर में पक्की कर ली थी। वायट फैमिली में हार्पर को हमेशा से अंडरडॉग के रुप में देखा जाता था, क्योंकि उन्हें फैमिली में ज्यादा मौके नहीं मिलते थे। हार्पर को साल 2014 में पुश दिया गया और उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। ब्रे वायट का साथ ना होने के बाद सिंगल में उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा। हार्पर को केवल 27 दिनों में अपना टाइटल गंवाना पड़ा जिसके बाद वो एक बार फिर वायट फैमिली का हिस्सा बन गए। खैर, अब जब दोनों ब्रांड अलग हो गए है तो फैंस को उम्मीद है कि ल्यूक हार्पर को ज्यादा मौके मिलेंगे और वो रिंग में अपना शानदार प्रदर्शन कर पाएंगे।