रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की रिपोर्ट की वजह से समरस्लैम 2018 का संभावित मेन इवेंट मैच सामने आया है। ऑब्जर्वर के अनुसार, इस साल के मेन समरस्लैम का मेन इवेंट मैच ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच होगा। जाने-माने रैसलिंग पत्रकार डेव मैल्टजर ने बताया कि WWE की कमेंट्री टीम शो के दौरान इस बात पर जोर दे रही है कि रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिला चाहिए क्योंकि ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट में हुए मैच का बड़ा ही विवादित अंत हुआ था। डेव मैल्टजर का मानना है कि फिलहाल तो WWE का समरस्लैम को लेकर यही प्लान है, लेकिन आखिरी समय में इसे बदला भी जा सकता है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का मैच ही समरस्लैम का मेन इवेंट मैच होगा। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को मनी इन द बैंक और उसके बाद होने वाले एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के लिए बुक नहीं किया गया है। इसका साफ मतलब है कि वो समरस्लैम में अपने टाइटल डिफेंड करेंगे। ब्रॉक लैसनर 3 दिन बाद सीएम पंक के 434 दिन तक चैंपियन रहने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। ऐसे में WWE लैसनर को और ज्यादा समय के लिए चैंपियन नहीं बनाए रखना चाहेगी। अगर रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच समरस्लैम 2018 में मैच होता है, तो रोमन रेंस की ताजपोशी जरूर होगी और वो अगले यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। द बिग डॉग रोमन रेंस ने एलिमिनेशन चैंबर जीतकर रैसलमेनिया 34 में लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने का मौका हासिल किया था। रैसलमेनिया के मैच में ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को हराया दिया था। उसके बाद फिर से अप्रैल महीने में सऊदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट का आयोजन किया गया, जहां दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्टील केज मैच देखने को मिला। इस मैच का अंत बड़ा ही विवादित रहा, माना जा रहा था कि मैच में रोमन की जीत हुई, लेकिन विजेता लैसनर को घोषित किया गया।