WWE ड्राफ्ट के बाद से स्मैकडाउन का प्रदर्शन हमेशा ही अच्छा रहा है। स्मैकडाउन के पहले 2 पीपीवी बैकलैश और नो मर्सी काफी हद तक कामयाब रहे और उन्होंने फैंस की वाहवाही लूटी। सर्वाइवर सीरीज़ के खत्म होने के बाद स्मैकडाउन का तीसरा एक्सक्लूजिव पीपीवी TLC होगा, जोकि 4 दिसंबर को टैक्सस के अमेरिकन एयरलाइंस सैंटर में होगा। WWE इस पे-पर-व्यू को भी कामयाब बनाने में कोई कसर नहीं छोडेगी। स्मैकडाउन ने इसकी लिए कमर कस ली है, जिसकी झलक हमें आज देखने को मिली। स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने टॉकिंग स्मैक शो में एलान किया कि WWE टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स (TLC) पे-पर-व्यू का मेन इवेंट डीन एम्ब्रोज और एजे स्टाइल्स के बीच होगा। शेन मैकमैहन ने ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी। As heard 1st on #TalkingSmackDec 4th. Dallas, TX. #WWETLC@TheDeanAmbrose vs. @AJStylesOrg in a TLC match for the @WWE World Championship.? Shane McMahon (@shanemcmahon) November 2, 2016 आज हुए स्मैकडाउन लाइव में एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के बीच मैच हुआ। मैच के दौरान शर्त ये थी कि अगर डीन एम्ब्रोज़ एजे स्टाइल्स को हरा देते हैं तो टाइटल के नंबर 1 कंटैंडर बन जाएंगे। पिछले हफ्ते जेम्स एल्सवर्थ की गलती की वजह से डीन के हाथ से मौका निकल गया था। लेकिन इस बार जेेम्स एल्सवर्थ की दखल की वजह से डीन ने एजे स्टाइल्स को हराने में कामयाबी हासिल की। आपको बता दें कि लुनाटिक फ्रिंज डीन एम्ब्रोज और द फिनोमिनल वन एजे स्टाइल्स के बीच दुश्मनी महीनों से चली आ रही है। स्मैकडाउन के पहले पीपीवी बैकलैश में एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज़ को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। तभी से इन दोनों की दुश्मनी चल आ रही है। नो मर्सी पीपीवी में भी एजे स्टाइल्स का सामना डीन के साथ हुआ था, लेकिन ये एक ट्रिपल थ्रैट मैच था, जिसमें जॉन सीना भी थे। जिन्हें समरस्लैम में मिली हार का बदला एजे स्टाइल्स से लेना था। आखिर में एजे स्टाइल्स ने दोनों स्टार्स को हराकर अपनी बादशाहत कायम रखी। WWE TLC में 32 दिन रह गए हैं, इसके बाकी मैचों का एलान सर्वाइवर सीरीज़ के बाद हो सकता है। देखने वाली बात होगी कि क्या एजे स्टाइल्स लगातार तीसरे पीपीवी में भी खिताब जीत पाएंगे या नहीं।