WWE में साल का सबसे बड़ा इवैंट होता है रैसलमेनिया और उसके बाद जो इवैंट सबसे फेमस है वो है समरस्लैम। इस बड़े पे पर व्यू की तैयारी WWE काफी दिनों से करना शुरू कर देती है। इस बार भी इससे जुड़ी एक ऐसी ही खबर आ रही है। पता चल रहा है की WWE ने समरस्लैम के मेन इवैंट को लेकर विचार करना भी शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार अभी WWE इस बड़े पे पर व्यू के मेन इवैंट के रूप में जॉन सीना vs रोमन रेन्स मैच पर विचार कर रही है। इसको लेकर आगे स्टोरी में भी बदलाव कर सकती है। वैसे अभी रेन्स और एजे स्टाइल्स के बीच भी दुश्मनी एक अलग ही लेवल पर चली गई है। कुछ के अनुसार रेंस ही चैम्पियन रहेंगे, तो कुछ की नज़र में इस बार टाइटल बदल रहा है। खैर कुछ भी, पर ये खबर अगर सही साबित होती है, तो WWE द्वारा खेला गया ये बड़ा दाव है। क्योंकि WWE फैंस काफी दिनों से इस मैच की मांग कर रहे थे। शील्ड के समय से लोग जॉन सीना vs रेन्स मैच चाहते थे। वैसे विंस भी रोमन रेन्स को मिलने वाले पुश से ज़्यादा खुश नहीं हैं। शायद आने वाले समय में स्टोरी को काफी तेज़ी से बदला जा सकता है। सीना की वापसी के बाद उन्हे मेन स्टोरी में जगह मिल सकती है।