समरस्लैम के लिए WWE ऑफिशियल्स ने आखिरकार प्लान बना लिया है कि उनका मेन इवेंट इस पीपीवी में कैसा होगा। डर्टी शीट्स की इस वीडियो में देख सकते हैं कि फैंस के लिए कंपनी ने समरस्लैम के लिए क्या प्लान बनाया है।
ब्रॉक लैसनर ने समोआ जो को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया, जबकि उसी रात ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को एंबुलेंस मैच में मात दी। जबकि हाल ही के रॉ के एपिसोड में इन तीनों सुपरस्टार्स का प्रोमो देखने को मिला था। डेव मेल्टजन ने पहले कहा था कि समरस्लैम का मेन इवेंट मैच रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाला है। हालांकि रोमन रेंस खुद को अभी से नंबर 1 कंटेंडर बोल रहे है लेकिन रोमन रेंस और ब्रॉक का मैच समरस्लैम में होने के कोई अनुसार दिख नहीं रहे हैं। खबरों के मुताबिक रोमन और लैसनर का सिंगल मैच रैसलमेनिया 34 के लिए बचाया जा रहा है। जिसके चलते समरस्लैम में फेटल 4वे मैच हो सकता है, जिसमें ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। समरस्लैम पीपीवी के लिए हमेशा से मेन इवेंट के लिए प्लान फेटल 4वे ही था, जिसमें ब्रॉक के खिलाफ ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस और फिन बैलर होने वाले थे। फिर इस प्लान में बदलाव करते हुए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ कंपनी ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच रखने वाली थी लेकिन ऑफिशियल्स ने अपने प्लान को फिर से बदला और फेटल 4वे पर ही मुहर लगाई। इस मैच में रॉलिंस और बैलर को रोमन रेंस और समोआ जो ने रिप्लेस किया । द डर्डी शीट्स की रिपोर्ट के अनुसार अब समरस्लैम में फेटल 4वें मैच ही फैंस को देखने को मिल सकता है। खैर, समरस्लैम 20 अगस्त को ब्रुकलिन में होने वाली है, उससे पहले मैच कार्ड भी तय हो जाएगा और इस मैच की पूरी जानकारी भी सामने आ जाएगी।