मनी इन द बैंक पे पर व्यू खत्म होने के बाद WWE अपनी सभी स्टोरी पर नए सिरे से काम कर रही है, और इसकी वजह से समरस्लैम में जाने से पहले एक अच्छी कहानी के साथ आगे बढ़ना। इस बार का मेन इवैंट टक्सन, एरिज़ोना में हुआ, और यहाँ कुछ बेहतरीन लड़ाई भी लोगों को देखने को मिली। यहाँ रुसेव और डॉल्फ ज़िगलर जैसे स्टार्स भी थे। पूरे मेन इवैंट के रिज़ल्ट्स इस प्रकार हैं:
*एंजो अमोरे और बिग कैस ने असेनशन को हराया
काफी समय बाद कॉनर की रिंग में वापसी हुई है, वो कुछ महीनो से सस्पेंड थे। लड़ाई में एंजो और कैस काफी अच्छे दिखे, और उन्होने लोगों कॉ अच्छा एंटरटेन किया। अंत में एंजो और कैस की जीत हुई।
*बैरिन कोर्बिन ने सिन कारा कॉ हराया
ऐसा लगता है की सिन कारा को अब WWE से कोई बड़ा पुश नहीं मिलने वाला है, और शायद यही वजह है की वो अब बैरिन कोर्बिन जैसे नए स्टार्स से भी हार रहे हैं। यहाँ भी सिन कारा की हार हुई।
*बैकी लिंच ने समर रे को हराया
समर रे भी अब ऐसे ही इवैंट की टैलंट बनकर रह गई हैं, यहाँ भी बैकी ने समर को काफी आसानी से हराया।
*जैक रायडर ने रुसेव को हराया
एक तरफ जहां WWE रुसेव को खतरनाक दिखाने में लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ मेन इवैंट में उनकी हार हुई। वो काफी अच्छा लड़ रहे थे की तभी डॉल्फ ज़िगलर ने लाना से बात करना शुरू कर दिया। और इसी वजह से रुसेव की हार हुई।