जुलाई में WWE का लाइव न्यू यॉर्क के मशहूर मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ। समरस्लैम से पहले होने वाले लाइव इवेंट को लेकर एरीना ने मेन इवेंट मैच का एलान कर दिया है। रोमन रेंस और समोआ जो का सामना शो के मेन इवेंट मैच में होगा। एरीना ने हाल ही में एलान किया था कि WWE समरस्लैम हीटवेव टूर के दौरान मैडिसन स्क्वायर गार्डन में लाइव इवेंट कराने जा रही है। यहां समोआ जो की टक्कर रोमन रेंस के साथ होगी। हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है कि रोमन रेंस तब तक चैंपियन होंगे या नहीं। द बिग डॉग रोमन रेंस और समोआ जो के अलावा फैंस को रोंडा राउज़ी भी एक्शन में नजर आएंगी। ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, इलायस जैसे सुपरस्टार शो में आकर मैच लड़ेंगे। WWE मशूहर मैडिसन स्क्वायर गार्डन पर काफी सारे लाइव इवेंट्स का आयोजन कराता है। ये सभी लाइव इवेंट्स काफी बड़े होते हैं और दोनों सुपरस्टार्स के कई सारे बड़े सुपरस्टार्स इसमें नजर आते हैं। समोआ जो और रोमन रेंस का पहले भी सामना हो चुका है। दिसंबर महीने में रोमन रेंस ने IC चैंपियनशिप को समोआ जो के खिलाफ डिफेंड किया था। द डैस्ट्रॉयर समोआ जो फिलहाल चोट की वजह से काफी लंबे समय से WWE में नजर नहीं आए हैं। वो जल्द से जल्द ठीक होकर टीवी पर वापसी कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि समोआ जो को लड़ने के लिए क्लीयर कर दिया गया है और कुछ ही समय में रिंग में लौट सकते हैं। रोमन रेंस फिलहाल ब्रॉक लैसनर के साथ दुश्मनी में हैं और उनका सामना रैसलमेनिया 34 में द बीस्ट के साथ होगा। अफवाहों की मानें तो लैसनर को हराकर रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने जा रहे हैं। द बीस्ट हार के बाद WWE को अलविदा कह देंगे। ऐसे में रैसलमेनिया के बाद रोमन रेंस को नए दुश्मन और चैलेंजर की जरूरत होगी। इस काम के लिए समोआ जो काफी अच्छे साबित हो सकते हैं।