WWE द्वारा अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट मैच में एलान किया है। WWE एलिमिनेशन चैंबर मैच में हिस्सा लेने वाले सभी 7 सुपरस्टार्स के बीच रॉ में एक गौंटलेट मैच का आयोजन किया जाएगा।
पिछले हफ्ते रॉ के मेन इवेंट मैच का विवादित अंत हुआ था। फिन बैलर और सैथ रॉलिंस दोनों ने एक साथ पिन फॉल के जरिए जीत हासिल की। जिसके बाद कर्ट एंगल ने दोनों ही सुपरस्टार्स को एलिमिनेशन चैंबर मैच का हिस्सा बना दिया था। इस साल के एलिमिनेशन चैंबर मैच में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के अलावा जॉन सीना, रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, इलायस और द मिज़ होंगे। लेकिन 25 फरवरी (भारत मं 26 फरवरी) को होने वाले एलिमिनेशन चैंबर मैच से पहले सभी सुपरस्टार रॉ के मेन इवेंट मैच में एक दूसरे से गौंटलेट मैच में टक्कर लेते हुए नजर आएंगे। इस मैच में एलिमिनेशन चैंबर से पहले जबरदस्त एक्शन की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि सभी सुपरस्टार एक दूसरे को हराने और चैंबर मैच से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने की कोशिश में होंगे। जिस भी सुपरस्टार की एलिमिनेशन चैंबर मैच में जीत हुई, रैसलमेनिया 34 में उसका सामना ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक रोमन रेंस चैंबर मैच को जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। गौंटलेट मैच में दरअसल 2 सुपरस्टार्स मैच की शुरुआत करते हैं। मैच के दौरान 1 रैसलर के पिन फॉल या सबमिशन के जरिए हार जाने के बाद तीसरा रैसलर आता है, फिर उसके आने के बाद एक और रैसलर, इस तरह ये सिलसिला आखिर तक चलता ही रहता है। आखिर में बचने वाले सुपरस्टार को विजेता घोषित कर दिया जाता है। ये मैच टैग टीमों और हैंडीकैप मैचों के रूप में भी होता है।