द डर्डी शीट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 अगस्त को हुई स्मैकडाउन काफी दिलचस्प रही थी। उस वक्त काफी सारे पल देखने को मिले थे लेकिन बैकस्टेज भी बैरन कॉर्बिन और जॉन सीना का झगड़ा हुआ था।
पिछले हफ्ते बैरन कॉर्बिन के लिए चीजें सही नहीं चल रही थी , पहले बैरन ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्स हारा जबकि समरस्लैम में जॉन सीना के हाथों बैरन कॉर्बिन को हार झेलनी पड़ी। बताया जा रहा है कि जॉन सीना और बॉरन कॉर्बिन का झगड़ा क्रिएटिव टीम और कुछ टैलेंट के सामने हुई थी। कॉर्बिन ने सीना को कुछ गलत शब्द और अपनी अकड़ दिखाई थी। समरस्लैम में सीना का मैच शानदार हुआ था लेकिन फैंस ने करीब 8 मिनट तक सीना सक्स का चैंट किया। वहीं सीना ने कॉर्बिन की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि वो उनका कुछ नहीं कर सकते हैं। स्मैकडाउन में अब बैरन क़ॉर्बिन और जॉन सीना का फिउड खत्म हो गया था। आपको बता दे कि चैंपियमशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच में सीना और नाकामुरा का मैच हुआ था, मैच नाकामुरा ने जीत लिया था जबकि मैच के बाद कॉर्बिन ने जापानी सुपरस्टार पर अटैक किया। उसी वक्त सीना ने शिंस्के की मदद करते हुए बैरन कॉर्बिन पर पलटवार किया जिसके बाद इनकी स्टोरीलाइन लिखी गई। दोनों के झगड़े को देखते हुए इन्हें समरस्लैम पीपीवी में मैच दिया गया , जिसको सीना ने जीता और समरस्लैम में अपनी हार के सिलसिले पर ब्रेक लगा दिया। इस हफ्ते जॉन सीना ब्लू ब्रांड से रेड ब्रांड में चले गए है। रॉ में सीना और रेंस का प्रोमो दिखा उसके बाद दोनों ने टीम बनाकर द मिज और समोआ जो को मात दी। दूसरी ओर बैरन कॉर्बिन केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स के यूएस टाइटल मैच में गेस्ट रेफरी बने थे, लेकिन उनका झगड़ा शेन मैकमैहन से देखने को मिला। खैर, बैरन के कॉर्बिन के साथ WWE क्या करने वाली है इसका पता आने वाले वक्त में सामने आ जाएगा।