ऑल रैसलिंग न्यूज़ के अनुसार WWE के बैकस्टेज अधिकारी इस बात को लेकर चिंतित है कि टोरंटो में गोल्डबर्ग को बू किया जाएगा। इस मैच में गोल्डबर्ग बेबीफेस हैं तो वहीँ ब्रॉक हील हैं। इसके पीछे एक कारण ये है कि ब्रॉक कनाडा के रह नेवाले हैं, जो कनाडा के सस्केचेवान प्रांत के मैरीफील्ड में रहते हैं। इसका एक कारण ये है कि कनाडा के दर्शक गोल्डबर्ग को ब्रेट का करियर खत्म करने का दोषी मानते हैं। गोल्डबर्ग ने इस घटना के बाद ब्रेट से माफ़ी मांगी थी और कहा था कि वे ऐसा सपने में भी नहीं करते और अब उन्हें ज़िन्दगी भर उन्हें इसका मलाल रहेगा। इसका एक कारण ये है कि जब मिनेसोटा में मंडे नाईट रॉ पर पॉल हेमन ने प्रोमो काटा और कोशिश करी कि दर्शक 'गोल्डबर्ग' की चैंट करें। लेकिन इसके उल्ट दर्शकों ने 'गोल्डबर्ग स्क्स' और 'सुप्लेक्स सिटी' के चैंट किए। ESPN के चीप हीट शो पर इंटरव्यू के समय गोल्डबर्ग ने कहा कि कोई ब्रॉक को उनके ही होमटाउन में कैसे बू कर सकता है। वे वहाँ के नेशनल रैसलिंग चैंपियन हैं। गोल्डबर्ग ने कहा कि उन्हें बू किये जाने से फर्क नहीं पड़ेगा और दर्शक जिसे चाहें उसे चीयर करें। इसके बावजूद WWE टोरंटो में वापसी कर रहे गोल्डबर्ग को पुश कर रही है। हालांकि ये डील सही नहीं है, लेकिन WWE का मानना है कि टोरंटो में उन्हें मिली प्रतिक्रिया के आधार पर ही उनका WWE में भविष्य सुनिश्चित किया जाएगा। पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ पर गोल्डबर्ग ने रुसेव और पॉल हेमन को पीटा था।