पिछले हफ्ते जॉन सीना और स्टैफनी मैकमैहन कान्स में थे, जहां उन्हें WWE और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उसके प्रभाव के बारे में बात की। प्रेस के साथ बातचीत में जॉन सीना और स्टैफनी ने काफी सारे सवालों के जवाब दिए। उन्होंने ब्रैंड स्पलिट के बारे में बात की और बताया कि कैसे रॉ और स्मैकडाउन दोनों अलग-अलग ब्रैंड होंगे। जॉन सीना ने ब्रैंड स्पलिट के बारे में बोलते हुए कहा कि कैसे 2002 के ब्रैंड एक्सटेंशन ने उनको खास पहचान दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों ही शो में अलग-अलग टैलेंट्स होंगे और वो अच्छा प्रोडक्ट लेकर आएंगे। दोनों ही शोज़ की स्टोरीलाइन अलग होंगी, जिससे फैंस को एक अलग और नया एक्सपीरियेंस मिलेगा। स्टैफनी ने टैंलेंट्स को लेकर बात की और कहा कि रॉ और स्मैकडाउन को 3 घंटे का करने की वजह से स्टोरीलाइन ज्यादा दमदार नहीं हो पा रही थी। स्टैफनी ने कहा कि अब अलग रोस्टर होने की वजह से स्टोरीलाइन को थोड़ा धीमा किया जा सकता है, ताकि लोग उससे ज्यादा से ज्यादा कनेक्ट हो पाएं। स्टैफनी ने इस बात का खुलासा किया कि WWE फैंस को एक अलग अनुभव कराने के लिए वर्चुअल रियल्टी का सहारा लेनी वाली है। ये WWE के लिए अच्छा और अलग कदम साबित हो सकता है।