रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने अपने हाल के रिपोर्ट में टीएलसी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने टीएलसी पीपीवी के मेन इवेंट के शिड्यूल के बारे में जानकारी दी है। मैल्टजर का कहना है कि, शील्ड रीयूनियन मैच में
ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी शामिल किया जा सकता हैं।
इस हफ्ते रॉ का अंत बड़ी ही शानदार तरीके से हुआ लॉकर रूम में डीन एंब्रोज, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस एक साथ नजर आए। और यहां पर मिज, सिजेरो और शेमस को हराने की एक राह मिली। पहले डीन एंब्रोज एक तरफ रोमन रेंस की ओर आए और उसके बाद जब कैमरा घुमाया गया तो दूसरी तरफ सैथ रॉलिंस नजर आए। यहां से फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थी। किसी ने कुछ नहीं कहा। क्योंकि फैंस इसी पल को देखना चाहते थे।
मैल्टजर ने भरोसा जताया है कि यहां पर फोर ऑन थ्री हैंडीकैप मैच जोड़ा जा सकता है। और मिज के मैच को यहां पर रिप्लेश किया जा सकता है। अगर मिज को रिप्लेश किया जाता है तो वो फिर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डिफेंड करने के लिए फ्री हो जाएंगे। डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस के साथ पिछले कुछ हफ्तों से स्ट्रोमैन की लड़ाई चल रही है। स्ट्रोमैन की भी इस समय किसी से फ्यूड नहीं चल रही हैं। स्ट्रोमैन का मैच भी टीएलसी के लिए शिड्यूल नहीं किया गया हैं।
टीएलसी से पहले WWE इस रविवार को हैल इन ए सैल के लिए डिट्रोट ट्रैवल करने वाला है। इसमें दो मेन इवेंट हैं। शेन मैकमैहन और केविन ओवंस का मुकाबला और नाकामुरा और जिंदर का मैच चैंपियनशिप के लिए।
Published 07 Oct 2017, 10:38 IST