रैसलमेनिया 33 मैच कार्ड के लिए हो रहे हैं बड़े बदलाव

रैसलमेनिया 33 का सयम जैसे-जैसे करीब आ रहा है , तभी से कंपनी इस शो को शानदार बनाने के लिए जद्दोजहद शुरु हो गई है। Wrestling Observer Newsletter की पिछली रिपोर्ट में ये सामने आया था कि, रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर और जॉन सीना का मुकाबला नहीं हो सकता है। इसके बाद अब Wrestling Observer Newsletter का ये कहना है कि, WWE ने सिर्फ इसी मैच के लिए नहीं, बल्कि कई अन्य मैचों के लिए अपने प्लान में बदलाव किया है। रिपोर्ट के अनुसार उम्मीद ये है कि, रोमन रेंस, फिन बैलर, एजे स्टाइल्स, डीन एंब्रोस और जॉन सीना के बड़े मैच यहां दिख सकते है। इसमें एक बड़ा मैच डीन एंब्रोज और द मिज के बीच हो सकता है। जिसकी लड़ाई की शुरूआत हाल ही में हुई है। जैसा की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप लैडर मैच का ट्रेडिशन यहां पहले से चला आ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इस बार विमेंस लैडर मैच भी हो सकता है। अगर जैरिको रैसलमेनिया तक यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का टाइटल बरकरार रखते हैं तो हो सकता है कि रैसलमेनिया में उनका सामना केविन ओवंस से हो सकता है। उधर अंडरटेकर का अभी तक रैसलमेनिया में चैंपियनशिप मैच के बारे में कोई प्लान सामने नहीं आया है, हालांकि उनका सामना किसी रॉ के रैसलर से ही होगा। रिपोर्ट के अनुसार प्लान ये है कि, अडंरटेकर का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन से कराया जाएगा। वैसै छोटे 6 से 7 सिंगल मैच रैसलमेनिया के लिए सैट कर दिए गए है। जिसमें क्रूजरवेट और विमेंस का मैच अभी शामिल नहीं है। हालांकि प्लान को अभी फाइनल नहीं किया गया है। प्लान ये भी है कि रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट, साशा, बेली और जैक्स के बीच फैटल 4वें मैच कराया जाएगा। अभी हाल ही में WWE के हे़डक्वाटर में रैसलमेनिया को लेकर एक बड़ी मीटिंग हुई थी। यहां पर कई प्लान बनाए गए और कई प्लान को बदल दिया गया। इसमें से एक जॉन सीना और अंडरटेकर का ड्रीम मैच भी है, क्योंकि इन दोनों का रैसलमेनिया में मैच का आइडिया विंस मैकमैहन को पसंद नहीं आया। रिपोर्ट के अनुसार, समोआ जो को पुश करने के लिए भी बड़ा प्लान तैयार किया गया है। इसका मतलब ये है कि, रैसलमेनिया में समोआ जो अपना डेब्यू कर सकते है, और वो किसी बड़े मैच में शामिल हो सकते है। पिछले कुछ हफ्तों से अफवाहें ये भी सामने आई है कि, समोआ जो स्मैकडाउन लाइव में आ सकते है। रैसलमेनिया 33 के लिए सैथ रॉलिंस Vs ट्रिपल एच, गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लैसनर, बिग शो Vs शकील ओ'नील का मैच पहले बुक है। वैसे रोड टू रैसलमेनिया में टाइम के हिसाब से अभी काफी कुछ अप्रत्याशित होगा। रॉयल रंबल के बाद बहुत सारी चीजें बदल जाएंगी, और इसके बाद मार्च में रैसलमेनिया के लिए मैच कार्ड का पूर्ण तरीके से खुलासा हो सकता है। उम्मीद है कि, रॉ पे-पर-व्यू मार्च में इसकी घोषणा करेगा, जबकि स्मैकडाउन लाइव फरवरी में काफी कुछ बड़ा एलान कर सकता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications