हाल ही में ये खबरें आई है कि WWE में ब्रॉक लैसनर ने अपनी नई डील साइन कर ली है। इसके अलावा ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर का सामना सउदी अरब में रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। रैसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मैल्टजर ने ब्रॉक लैसनर की इस नई डील को लेकर कुछ नई जानकारी का खुलासा किया है। अब सभी को पता चल गया कि रोमन रेंस को हराकर लैसनर ने अपना टाइटल डिफेंड किया। क्योंकि पूरा WWE यूनिवर्स चौंक गया था जब रोमन रेंस हार गए थे। लेकिन लैसनर ने मैच जीत लिया और वो यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। इसके बाद एक और सरप्राइज WWE ने दिया और ये बताया की लैसनर ने नई डील WWE के साथ साइन कर ली है। अब रोमन रेंस एक बार फिर ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में लैसनर का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए करेंगे। इन दोनों के बीच स्टील केज मैच होगा। रैसलिंग ऑब्जर्वर ने ये खुलासा किया है कि लैसनर का नया कॉन्ट्रैक्ट कब तक है इस बात का पता नहीं है और ना ही कुछ बताया गया है। और ये भी नहीं पता कि कब वो यूनिवर्सल टाइटल ड्राप करेंगे। ये एक मैच की डील नहीं है, मैल्टजर ने कहा कि अगर समरस्लैम तक लैसनर की डील रहती है तो इसमें चौंकने वाली बात नहीं है। लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट समरस्लैम में खत्म होगा। इसके अलावा मैल्टजर ने ये भी बताया कि WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में रहते हुए एक UFC डील भी लैसनर ने साइन की है। जब लैसनर की डील WWE में चल रही होगी तब भी वो UFC में एक फाइट लड़ सकते हैं। सउदी अरब में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच स्टील केज मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। इस बार फिऱ से फैंस उम्मीद कर रहे है कि रोमन रेंस जीत जाएंगे। लेकिन WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता हैं। UFC में लैसनर को एक फाइट लड़ने की अनुमति मिल गई है तो उनका कॉन्ट्रैक्ट जल्द खत्म नहीं होगा।