टोरोंटो का क्राउड शानदार था और इससे इस हफ्ते की रॉ को काफी फायदा भी मिला। ऐसा क्राउड हों तो तीन घंटे का लम्बा और कम रोचक शो भी काफी एंटरटेनिंग बन जाता है। आज की बात कुछ अलग थी। कुछ कुछ पलों को छोड़ दिया जाए, तो आज का शो शानदार था। खासकर शो का मेन इवेंट, जिसमें रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक दमदार मैच देखने को मिला। सिजेरो और डीन एम्ब्रोज ने एक सॉलिड मैच दिया, तो ब्रॉक लैसनर ने आकर सबको हैरान कर दिया। जैसे की ऊपर बताया शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस और स्ट्रोममैन के बीच शानदार मैच देखने को मिला, लेकिन उस मैच में एक बहुत बड़ी गलती हुई, जिसके ऊपर सबका ध्यान नहीं दिया। रोमन रेंस ने मैच के अंतिम समय में दौड़ कर आते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन को खतरनाक स्पीयर दिया, जिसके बाद वो नीचे गिर गए। हालांकि जब रेफरी 10 काउंट कर रहे थे, तो रोमन रेंस के ऊपर क्राउड में से जो ने उनके ऊपर हमला कर दिया था और उन्हें कोकिना क्लच में फंसा दिया था। इन सबके बीच रेफरी ने काउंट आउट को छोड़ दिया और उनका ध्यान सारा रेंस और जो के ऊपर था। इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि यह मैच एक नो डिसक्वालिफिकेशन मैच था और जो के आने से मैच के नतीजे पर कुछ फर्क नहीं पड़ना चाहिए था। अगर रेफरी काउंट नहीं करते, तो निश्चित ही यह मैच आसानी से रोमन रेंस इस मैच को जीतकर अपने रिकॉर्ड को कामयाब नहीं पाए। फैंस ने इस चीज को नोट किया और ट्विटर के जरिए इस बात को सबने साझा किया: Love how Braun was down for over 10 counts when Just Joe decided to get involved and ruin a well fight victory. #WWERaw #LastManStanding pic.twitter.com/9GOxC4Vk4I — Seth Eusebio (@ThatDamnFoxSeth) August 8, 2017 We just gonna excuse the fact Braun was on the ground for like 2 minutes #WWERaw — BoogzNFPboss (@richmoney456) August 8, 2017 (ब्रॉन स्ट्रोमैन 2 मिलट से ज्यादा तक नीचे गिरे हुए थे) #LastManStanding#WWERaw ROMAN WON THAT BECAUSE THE REFF SHOULD NOT OF STOPPED COUNTING WHEN SOMA ATTACKED ROMAN — Kristen Hiebert Jay (@KristenHiebertJ) August 8, 2017 (इस मैच को रोमन रेंस को जीतना चाहिए था, क्योंकि रेफरी को काउंट आउट नहीं छोड़ना चाहिए था)