WWE बैकलैश अब बस एक दिन दूर है, लेकिन इसके साथ ही बहुत सारे सवाल भी हैं, जिनके जवाब मिलने ज़रूरी है। बैकलैश पे-पर-व्यू पर बनने वाली कहानियों से इस बात की दिशा तय होगी कि आगे क्या होगा। ऐसा हो सकता है कि कई कहानियां सिर्फ कुछ पे-पर-व्यूज़ तक चलें, तो वहीं कुछ कहानियां शायद रैसलमेनिया तक जाएँ, अगर उनमें इतना दम हुआ या उन्हें सही तरह से एग्जीक्यूट किया गया। आइए हम आपको बताते हैं वो 4 सवाल जिनके जवाब सब जानना चाहेंगे:
शार्लेट बेबीफेस हैं या हील?
जब शार्लेट ने रॉ पर अपना फेस टर्न किया और वो हील बनी तब लोगों ने उन्हें खुले दिल से एक्सेप्ट किया था। उसके बाद वो 4 बार रॉ विमेन्स चैंपियन बनीं, लेकिन हाल में हुए ड्राफ्ट में वो स्मैकडाउन का हिस्सा बन गईं। स्मैकडाउन पर अभी वो बेबीफेस टीम का हिस्सा हैं, जिसमें नेओमी और बैकी लिंच हैं। यहाँ पर उनके एक्शन इस बात को क्लियर नहीं कर पा रहे हैं कि वो बेबीफेस हैं या हील। शायद इस बात का जवाब हमें बैकलैश पर मिल जाए।
जिंदर को मिला पुश परमानेंट है या टेंपररी ?
एक वक़्त था जब WWE जिंदर को सिर्फ एक जॉबर की तरह इस्तेमाल करती थी, लेकिन ब्रैंड स्प्लिट के बाद उन्हें एक जबरदस्त पुश मिला। अबतक लोग उन्हें एक आफ्टरथॉट मानते थे, पर पिछले कुछ हफ्तों में ही उन्हें एक पावरफुल रैसलर की तरह प्रेजेंट किया गया है, जिसकी हकीकत बैकलैश पर पता चलेगी। अगर वो रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियन बन जाते हैं, तो ये समझ आएगा कि WWE अपने डिसिजन को लेकर पक्के हैं। अगर नहीं, तो ये सिर्फ एक शगूफा माना जाएगा। वैसे कयासों के हिसाब से चूंकि WWE इंडिया में खुद की रीच बढ़ाना चाहती है तो जिंदर का जीतना लगभग तय है।
रुसेव का क्या होगा?
रुसेव ने कुछ हफ्ते पहले खुद के लिए मनी इन द बैंक में एक टाइटल के लिए मौके की डिमांड की थी, जिसपर शेन मैकमैन को जवाब देना था, लेकिन अब ऐसा लगता है कि वो इस हफ्ते स्मैकडाउन पर अपना जवाब आ जाएंगे। उनके प्रोमो में एक कमाल की बात ये है कि उनके पहले ऑन एयर प्रोमो को बाद में हटा लिया गया, और उसकी जगह दूसरा प्रोमो आया। इसकी वजह शायद ये थी कि कम्पनी बैकलैश पर होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच का रिजल्ट रिवील नही करना चाहती थी। वैसे भी शायद ही कोई जिंदर वर्सेज़ रुसेव देखना चाहेगा, जबतक कि इस मैच को ज़बरदस्त बिल्डअप नहीं किया जाता।
मोजो राउली का क्या होगा?
जब मोजो ने आंद्रे बैटल रॉयल जीता तो ये लगा कि वो कुछ धमाल करेंगे, लेकिन तब से लेकर अब तक वो किसी बड़े फ़्यूड या स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बने हैं। ऐसा पहली बार नही हो रहा है। अगर आपको याद हो तो पहले पहल सिज़ेरो भी इससे गुज़रे, उसके बाद बिग शो और अब मोजो। तीनों ने आंद्रे बैटल रॉयल तो जीती, लेकिन इनका करियर ग्राफ उदय करने की बजाय, अस्त ही होता रहा। अब बैकलैश पर ये पता चल जाएगा कि क्या कोई ऐसी स्टोरीलाइन है, जिसमें इन्हें फिट किया जा सकें। यूनिवर्सल टाइटल की स्टोरीलाइन कैसी रहेगी? लेखक: एंथोनी मैंगो, अनुवादक: अमित शुक्ला