जिंदर को मिला पुश परमानेंट है या टेंपररी ?
एक वक़्त था जब WWE जिंदर को सिर्फ एक जॉबर की तरह इस्तेमाल करती थी, लेकिन ब्रैंड स्प्लिट के बाद उन्हें एक जबरदस्त पुश मिला। अबतक लोग उन्हें एक आफ्टरथॉट मानते थे, पर पिछले कुछ हफ्तों में ही उन्हें एक पावरफुल रैसलर की तरह प्रेजेंट किया गया है, जिसकी हकीकत बैकलैश पर पता चलेगी। अगर वो रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियन बन जाते हैं, तो ये समझ आएगा कि WWE अपने डिसिजन को लेकर पक्के हैं। अगर नहीं, तो ये सिर्फ एक शगूफा माना जाएगा। वैसे कयासों के हिसाब से चूंकि WWE इंडिया में खुद की रीच बढ़ाना चाहती है तो जिंदर का जीतना लगभग तय है।
Edited by Staff Editor