रुसेव का क्या होगा?
रुसेव ने कुछ हफ्ते पहले खुद के लिए मनी इन द बैंक में एक टाइटल के लिए मौके की डिमांड की थी, जिसपर शेन मैकमैन को जवाब देना था, लेकिन अब ऐसा लगता है कि वो इस हफ्ते स्मैकडाउन पर अपना जवाब आ जाएंगे। उनके प्रोमो में एक कमाल की बात ये है कि उनके पहले ऑन एयर प्रोमो को बाद में हटा लिया गया, और उसकी जगह दूसरा प्रोमो आया। इसकी वजह शायद ये थी कि कम्पनी बैकलैश पर होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच का रिजल्ट रिवील नही करना चाहती थी। वैसे भी शायद ही कोई जिंदर वर्सेज़ रुसेव देखना चाहेगा, जबतक कि इस मैच को ज़बरदस्त बिल्डअप नहीं किया जाता।
Edited by Staff Editor