मोजो राउली का क्या होगा?
जब मोजो ने आंद्रे बैटल रॉयल जीता तो ये लगा कि वो कुछ धमाल करेंगे, लेकिन तब से लेकर अब तक वो किसी बड़े फ़्यूड या स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बने हैं। ऐसा पहली बार नही हो रहा है। अगर आपको याद हो तो पहले पहल सिज़ेरो भी इससे गुज़रे, उसके बाद बिग शो और अब मोजो। तीनों ने आंद्रे बैटल रॉयल तो जीती, लेकिन इनका करियर ग्राफ उदय करने की बजाय, अस्त ही होता रहा। अब बैकलैश पर ये पता चल जाएगा कि क्या कोई ऐसी स्टोरीलाइन है, जिसमें इन्हें फिट किया जा सकें। यूनिवर्सल टाइटल की स्टोरीलाइन कैसी रहेगी? लेखक: एंथोनी मैंगो, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor