SummerSlam 2023: WWE SummerSlam बहुत नजदीक है और कंपनी इसे यादगार इवेंट बनाने के लिए हरसंभव कोशिश करेगी। हालांकि एक नई रिपोर्ट के अनुसार सैमी जेन (Sami Zayn) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) से जुड़ा एक बड़ा अफवाह मैच अब होने वाला नहीं है।WrestleMania 39 में द उसोज़ को हराकर केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से दोनों का टाइटल रन अच्छा चल रहा है। वैसे भी केविन और सैमी के लिए पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं। खासतौर पर द ब्लडलाइन में रहकर सैमी ने बहुत अच्छा काम किया। Money in the Bank से पहले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में दोनों ने अपने टाइटल को प्रिटी डेडली के खिलाफ रिटेन किया था।हाल ही में टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानों के मेन रोस्टर में साथ आने की अफवाहें थीं, कुछ सूत्रों ने बताया कि यह जोड़ी SummerSlam 2023 में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का सामना कर सकती है। हालांकि BWE ने इस स्थिति पर एक अपडेट प्रदान किया है, जिसमें कहा गया है कि ये मुकाबला SummerSlam 2023 में नहीं होगा। इसका मतलब है कि इस बड़े इवेंट में सैमी और केविन का जलवा देखने को नहीं मिलेगा।wrestling paradise@rasslinparadise(BWE) DIY aren’t expected to be at summerlam with gargano still being injured.🔥 ❌  GOAT GOD  🔥 ❌ (-_•)@GOATGOD_1000Tommaso Ciampa Brought Back The Sitting Room Promos YESSIR!The Blackheart Is Truly Back.🖤357क्या WWE SummerSlam 2023 में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का मैच नहीं होगा?वैसे देखा जाए तो WrestleMania 39 के बाद से सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की बुकिंग कुछ खास कंपनी द्वारा नहीं की गई है। दोनों कुछ बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा भी नहीं रहे। कुछ दिग्गजों ने इसे लेकर कंपनी के ऊपर आरोप भी लगाए। SummerSlam 2023 में इन दोनों का मैच नहीं होगा तो फिर फैंस को बड़ा झटका लगेगा। इतने बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में इन दोनों का मैच होना तो बनता है। खैर WWE के प्लान आए दिन बदलते रहते हैं। हो सकता है कि कंपनी ने सैमी और केविन के लिए बड़ा प्लान बनाया हो। आने वाले कुछ हफ्ते सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे। देखना होगा कि इन दोनों को लेकर आगे क्या फैसला लिया जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।