हाल ही में सामने आई अफवाहों की मानें तो द शील्ड का रीयूनियन WWE TLC पीपीवी पर हो सकता है लेकिन यहां खास बात ये है कि उनका सामना मिजटूराज की बजाय किसी और टीम के साथ हो सकता है।
इस हफ्ते रॉ में रोमन रेंस के साथ हुए द मिज़ के मैच के बाद मिजटूराज ने रोमन रेंस को बुरी तरह मारा और फिर तीनों रैसलरों ने मिलकर द शील्ड का सिग्नेचर साइन बनाया। प्रो रैसलिंग शीट के मुताबिक, शील्ड का मैच द मिज़टूराज के साथ नहीं होगा। आपको बता दें कि शील्ड ने WWE में डैब्यू के बाद अपना पहला आधिकारिक मैच 2012 के WWE TLC में रायबैक और टीम हैल नो के खिलाफ लड़ा था।
सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ आने के बाद ही इस तरह की अफवाहें लगातार सामने आई हैं कि रोमन रेंस भी इन दोनों के साथ आकर पूरी तरह शील्ड में शामिल हो सकते हैं। नो मर्सी के बाद हुई रॉ में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद संकेत मिल रहे हैं कि द शील्ड फिर से एक हो सकती है।
द मिज़ और मिज़टूराज द्वारा रोमन रेंस पर किए गए अटैक के बाद फैंस सोचने लगे कि द शील्ड का सामना TLC में मिजटूराज के साथ हो सकता है लेकिन रायन सैटिन की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल द शील्ड के विरोधियों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। ऐसे में WWE TLC पर शील्ड का सामना मिज़टूराज की बजाय किसी और टीम के साथ हो सकता है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस हफ्ते डीन एम्ब्रोज़ के साथ मैच लड़ा और वो अगले हफ्ते सैथ रॉलिंस के साथ दुश्मनी में होंगे, ऐसे में इस बड़े मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का कोई-न-कोई रोल जरूर होगा।
अगले हफ्ते WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज़ का सामना रोमन रेंस के साथ होगा। सैथ रॉलिंस सिंगल्स मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ टक्कर लेंगे।Sources tell us The Miztourage being their opponents is NOT set in stone at this point. Sounds like they may just be who brings them back. https://t.co/nxqfb9nuT0
— Ryan Satin (@ryansatin) September 26, 2017