इस बार के समरस्लैम में कई आकर्षक मैच होने हैं। इन मैच में ब्रॉक लैसनर vs रैंडी ऑर्टन, सैथ रॉलिन्स vs फ़िन बैलर और डीन एम्ब्रोज़ vs डॉल्फ ज़िगलर का मैच मेन है।
सब 2 चीजों से काफी चौके हैं एक रोमन रेन्स का पहली बार चैंपियनशिप की रेस से बाहर होना, और दूसरा डॉल्फ को फिर से चैंपियनशिप की रेस में वापिस लाना।
इससे एक बात साफ होती है की ये सही में WWE का न्यू एरा है। डॉल्फ ज़िगलर के फैन इस बात से काफी खुश हैं की वो फिर से चैम्पियन बन सकते हैं। अब लोग सोच रहे हैं इस बड़े निर्णय के बाद क्या वो चैम्पियन बनने वाले हैं?
ऐसे लोगों के लिए एक बुरी खबर है, और वो है डीन का फिर से अपने टाइटल पर कब्जा करना। ऐसा कहा जा रहा है की डीन से पहले एजे लड़ने वाले थे, पर जॉन सीना के साथ बड़ी दुश्मनी में होने की वजह से उन्हे वहीं रहने दिया गया।
अभी डॉल्फ केवल इसलिए इस लड़ाई में हैं की WWE कोई ऐसा स्टार चाहिए था जो इस कहानी को आगे ले जाता। अगर सही में डॉल्फ आगे हारने ही वाले हैं तो उन्हे जो पुश मिला था वो एक तरीके से धोखा ही साबित होने वाला है।
Published 05 Aug 2016, 15:30 IST