ब्रॉक लैसनर की UFC वापसी को लेकर बड़ी अपडेट

रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर और केजसाइड सीट्स की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रॉक लैसनर UFC 226 में नजर आ सकते हैं। यहां पर लैसनर, स्टीपे मिओचिच और डेनियल कॉर्मियर के बीच होने वाले मैच के विनर को चैलें कर सकते हैं। रैसलमेनिया 34 से पहले ही ब्रॉक लैसनर के UFC में जाने को लेकर अफवाहें सामने आ रही हैं। द बीस्ट ब्रॉक लैसनर आखिरी बार UFC 200 में मार्क हंट के खिलाफ लड़ते हुए नजर आए थे, उस मैच में लैसनर को जीत हासिल हुई थी। लेकिन ड्रग टेस्ट में पॉजीटिव पाए जाने की वजह से मैच को नो कॉन्टैस्ट घोषित कर दिया गया। 7 जुलाई को होने वाले UFC 226 इवेंट में हैवीवेट चैंपियन स्टीपे मिओचिच का सामना लाइट हैवीवेट चैंपियन डेनियल कॉर्मियर के साथ होगा। ये एक चैंपियन vs चैंपियन फाइट होगी। अगर डेनियल कॉर्मियर इस फाइट को जीत गए, तो वो 2 भार वर्ग में चैंपियन बनने वाले दूसरे फाइटर बन जाएंगे। UFC में सबसे पहले ये कारनामा कॉनर मैक्ग्रेगर ने किया था। अफवाहों के मुताबिक, ब्रॉक लैसनर इस फाइट के दौरान नजर आ सकते हैं और फाइट के विजेता को चैलेंज कर सकते हैं। इन अफवाहों में कितनी सच्चाई निकलती है, ये कहना फिलहाल काफी कठिन है। ब्रॉक लैसनर फिलहाल WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर हैं। ऐसा हो सकता है कि वो फाइट के लिए चैलेंज कर दें और वो फाइट साल के अंत तक हो। UFC के चैंपियन फाइटर एक फाइट को लड़ने के बाद दूसरी फाइट करीब 4-5 महीनों के गैप के बाद लड़ते हैं। UFC के प्रेसीडेंट डैना वाइट पहले ही कह चुके हैं कि लैसनर कंपनी में वापिस आना चाहते हैं और वो खुद लैसनर की वापसी को लेकर उत्साहित है। रैसलमेनिया से पहले माना जा रहा था कि रोमन रेंस के खिलाफ हारने के बाद लैसनर WWE छोड़ देंगे और वो फिर UFC का रुख कर सकते हैं। लेकिन लैसनर ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू कर लिया और उनकी UFC में जाने की बातों पर थोड़े समय के लिए विराम लग गया।