Dirty Sheets ने अपने यूट्यूब चैनल "डीएस ब्रेकिंग न्यूज" पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें इस बात को रिपोर्ट किया गया है कि इस साल होने वाले समरस्लैम इवेंट में जॉन सीना का सामना बैरन कॉर्बिन से हो सकता है और समरस्लैम के बाद जॉन सीना स्मैकडाउन लाइव को छोड़कर रॉ में जा सकते हैं। उस वीडियो को फैंस नीचे देख सकते हैं:
इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में शिन्स्के नाकामुरा और जॉन सीना के बीच हुए मैच के बाद बैरन कॉर्बिन ने शिन्स्के के ऊपर अटैक कर दिया था, जिसके बाद सीना ने नाकामुरा को बचाया और बैरन कॉर्बिन को अनाउंसर टेबल पर 'एए' दिया था। इस एंगल को आगे बढाते हुए WWE जॉन सीना और बैरन कॉर्बिन के बीच समरस्लैम में मैच सेट कर सकती है, जोकि सीना का ब्लू ब्रांड के लिए रॉ में जाने से पहले आखिरी मैच होगा। इस बात का कोई पूर्ण प्रमाण नहीं है कि सीना हमेशा के लिए रॉ में जा रहे है, लेकिन WWE हर हालात में NFL और मंडे नाइट फुटबॉल को टक्कर देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। सीना के अलावा रॉ ब्रांड ब्रॉक लैसनर को भी टीवी पर रखना चाहेगी । जॉन सीना और बैरन कॉर्बिन के बीच समरस्लैम के लिए मैच का एलान अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में हो सकता है। समरस्लैम 20 अगस्त को न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन से लाइव आएगा। यह लगातार तीसरा साल है, जब ब्रुकलिन से समरस्लैम इवेंट लाइव आएगा। जॉन सीना ने जिस तरह से नाकामुरा को अपने ऊपर रखा है, उससे उन्होंने एक बार फिर इस बात को साबित किया कि वो क्यों कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। यह बात हर कोई जानता है कि सीना ज्यादा समय के लिए कंपनी में नहीं रहने वाले हैं, तो दिलचस्प बात यह देखने में रहेगी कि कंपनी उन्हें किस तरह से बुक करती है। खासकर इस बात को भी ध्यान में रखना होगा कि सीना समरस्लैम के बाद रॉ में जा सकते हैं, तो उनके मैच के नतीजे के लिए उस चीज को भी कंसिडर करना होगा।