Matt Riddle: Sportskeeda Wrestling ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कुछ WWE सुपरस्टार्स रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के मैच कार्ड से खुश नहीं हैं। मैनेजमेंट ने कुछ मैचों को लेकर गलत निर्णय लिया है। इसका मतलब ये हुआ कि कुछ सुपरस्टार्स को कार्ड में जगह नहीं मिली है।मैट रिडल का कुछ महीनों से अता-पता नहीं है। हालांकि उनकी वापसी को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ गई है। डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है। रिपोर्ट के अनुसार रिडल का सस्पेंशन खत्म कर दिया गया है, इसका मतलब है कि वो अब किसी प्वाइंट पर वापसी कर सकते हैं। जब वो WWE से गए थे तो किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं थे। इसका मतलब है कि WWE अभी उनकी वापसी को होल्ड पर रखेगा। View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार मैट रिडल ने रैंडी ऑर्टन के साथ मिलकर अच्छा काम कियापिछले साल 13 दिसंबर को खबर सामने आई थी कि WWE ने उन्हें 60 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। दरअसल वो ड्रग टेस्ट में फेल हो गए थे। इस वजह से कंपनी ने उनके ऊपर कड़ा एक्शन लिया।WWE WrestleMania 39 का आयोजन 1 और 2 अप्रैल को होगा। उन्हें इस इवेंट के लिए बुक नहीं किया गया है। शायद वो मेनिया में आकर फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं। या फिर इसके बाद वापसी कर सकते हैं। रिडल का कंपनी में अभी तक प्रदर्शन अच्छा रहा। कुछ अच्छे मैचों का वो हिस्सा रहे। रैंडी ऑर्टन के साथ Raw टैग टीम चैंपियनशिप उन्होंने जीती। ये चैंपियनशिप रन भी उनका अच्छा रहा। पिछले साल मई में इंजरी के कारण रैंडी ऑर्टन एक्शन से बाहर हो गए थे। इसके बाद रिडल का सिंगल्स रन भी अच्छा रहा।खैर WWE ने उनकी वापसी के लिए कोई ना कोई अच्छा प्लान जरूर बनाया होगा। आने वाले कुछ समय में इसके बारे में खुलासा हो जाएगा। मैट रिडल भी खुद अपनी वापसी के बारे में बता सकते हैं। अगर इस बार वो मेनिया में वापसी करेंगे तो फैंस को अच्छा लगेगा। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।