2011 में WWE के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वालीं पेज ने एक डेवलपमेंटल कॉन्ट्रेक्ट के साथ फ्लोरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग में भाग लिया जो बाद में NXT बन गया। उन्होंने 2014 में पहली NXT विमेंस टाइटल जीती और उसके बाद मेन रोस्टर पर उन्होंने एजे ली को हराकर पहली बार सबसे कम उम्र में डीवाज़ चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड बनाया। 2016 उनके लिए अच्छा नहीं रहा क्योंकि इनकी मेडिकल परेशानियों ने इन्हें 2017 के सर्वाइवर सीरीज तक रिंग से दूर रखा। अब इस समय PWInsider के हवाले से ये खबर आ रही है कि पेज को इस हफ्ते रॉ के दौरान ये खबर मिली कि ना सिर्फ रॉयल रंबल, बल्कि उन्हें रिंग में लड़ने की अनुमति नहीं मिली है। उसका कारण है उनको 28 दिसम्बर, 2017 के हाउस शो के दौरान लगी चोट। ये उम्मीद की जा रही है कि कम्पनी उन्हें किसी नॉन-फिजिकल रोल में भेज सकती है। अब लोगों की उन सारी आशंकाओं और विचारों को विराम मिलेगा, जो पेज द्वारा रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनने की स्थिति को लेकर असमंजस में थे। 28 दिसम्बर 2017 के शो में एबसोल्यूशन, मिकी जेम्स, साशा बैंक्स और बेली के साथ यूनियनडेल, लांग आइलैंड में एक मैच लड़ रहा था, जब बैंक्स ने पेज के बैक पर ड्रॉपकिक किया जिसके बाद पेज को अपने एक्सट्रेमिटीस में महसूस होना बंद हो गया। यहां आपको बताते चलें कि पेज पहले भी नैक इंजरी के कारण 2016 से 2017 तक रिंग से बाहर रहीं हैं। लेखक: साइमन कॉटन, अनुवादक: अमित शुक्ला