WWE रॉयल रम्बल पीपीवी में फैंस को खुशी का एक जबरदस्त पल मिला, जब रे मिस्टीरियो का एंट्रैंस म्यूजिक बजा। रे मिस्टीरियो ने सभी को चौंकाते हुए रॉयल रम्बल मैच में 27वें नंबर पर एंट्री की। रॉयल रम्बल से पहले लगातार अफवाहें सामने आ रही थी कि रे मिस्टीरियो की जल्द ही WWE में वापसी हो सकती है। PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक रे मिस्टीरियो के WWE में आने को लेकर इस एक ही समस्या कंपनी में उनके रोल को लेकर सामने आई रही थी। रे मिस्टीरियो ने WWE के साथ अभी तक डील साइन नहीं की है। WWE उन्हें किसी और रोल में रखना चाहती है जबकि वो किसी दूसरे रोल के साथ कंपनी में समय गुजारना चाहते हैं। पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रे मिस्टीरिय WWE के साथ पार्ट टाइम रोल चाहते हैं, लेकिन कंपनी उनके साथ फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट करना चाहती है। रे मिस्टीरियो पहले भी कह चुके हैं कि वो शायद अब फुल टाइम रैसलिंग करते हुए नजर नहीं आएंगे। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच फिलहाल बातचीत चल रही है, जल्द ही इस बारे में पूरी और पुख्ता जानकारी सामने आ सकती है। पूर्व चैंपियन मिस्टीरियो ने रॉयल रम्बल मैच में एंट्री कर WWE में वापसी की। उन्होंने मैच के दौरान NXT की टैग टीम द अनडिस्प्यूटेड एरा के लीडर एडम कोल को एलिमिनेट किया। वो रम्बल मैच के आखिरी 6 सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना, नाकामुरा, फिन बैलर औऱ रोमन रेंस में से एक थे। रे मिस्टीरियो को मैच के दौरान फिन बैलर ने एलिमिनेट किया था। लेकिन वो तब तक शानदार काम कर चुके थे। उन्होंने रम्बल मैच के दौरान जॉन सीना और रोमन रेंस पर एक साथ '619' मूव का इस्तेमाल किया। इससे पहले रिपोर्ट्स सामने आई थी कि मिस्टीरियो इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ डील साइन कर ली है और वो इम्पैक्ट जोन में भी नजर आए थे।