WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) की वापसी को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। इस साल के अंत में द रॉक WWE में नजर आएंगे। साल 2019 के अक्टूबर में अंतिम बार द रॉक WWE में नजर आए थे। ब्लू ब्रांड की 20वीं सालगिरह पर उन्होंने रिंग में एंट्री की थी। Mat Men Pro Wrestling पॉडकास्ट ने साफ-साफ कह दिया है कि इस साल सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में द रॉक की वापसी होगी और इसके लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। अगर ऐसा होगा तो फिर ये फैंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज होगा।Survivor Series 2021 || 25 years of @TheRock pic.twitter.com/VGwVC5BkdQ— Abdulmalik (@97Abdulmalik) June 14, 2021WWE में द रॉक की वापसी कब होगी?WWE Survivor Series 2021 इस बार काफी बड़ा होगा और इस दिन द रॉक के डेब्यू के 25 साल भी पूरे होंगे। ये बात सुनकर सभी को अच्छा लग रहा होगा क्योंकि अंदाजा लगाया जा सकता है कि द रॉक वापसी करेंगे। साल 2015 में अंडरटेकर को भी 25 साल पूरे होने पर शानदार ट्रिब्यूट दिया गया था। कुछ इस तरह का ही द रॉक के साथ भी हो सकता है। Hearing from a Source that The Rock is currently planned to be at this year's Survivor Series. pic.twitter.com/rknlcPuXWS— Andrew Zarian (@AndrewZarian) July 22, 2021WrestleMania 38 को लेकर अभी से जद्दोजहद शुरू हो गई है। कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि इस पीपीवी में द रॉक का मुकाबला रोमन रेंस के साथ होगा। इस ड्रीम मैच का इंतजार सभी फैंस कई सालों से कर रहे हैं। SmackDown में द उसोज और रेंस के बीच फैमिली स्टोरीलाइन चल रही है और इसके तहत ही द रॉक भी शामिल होंगे। यहां से अच्छी स्टोरीलाइन बिल्ड कर इनके बीच मैच कराया जा सकता है। डेव मैल्टजर ने हाल ही में कहा था कि WWE ने बैकअप प्लान भी तैयार किया है। रेंस और द रॉक टैग टीम मैच में प्रतिद्वंदी के तौर पर नजर आ सकते हैं। इनके साथ टीम में जिमी उसो और जे उसो शामिल होंगे। ये इसलिए भी हो सकता है क्योंकि सिंगल मैच में द रॉक को इंजरी का डर है। अगर रॉक इंजर्ड हो जाएंगे तो फिर इसका प्रभाव उनके हॉलीवुड करियर पर पड़ेगा।खैर एक बात तो तय है कि द रॉक आएंगे तो फिर उनकी स्टोरी रेंस के साथ ही बिल्ड होगी। रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है और शायद वो इस साल भी यूनिवर्सल चैंपियन रहेंगे। द रॉक और रेंस के बीच अगले साल यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच फैंस को देखने को मिल सकता है। His #WWEThunderDome. His #UniversalTitle. His WWE Universe.Acknowledge The Head of the Table. #SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/Q3IrzA4bT6— WWE (@WWE) July 10, 2021