अंडरटेकर के भविष्य को लेकर बड़ा अपडेट सामनेे आया

लगभग सदी के एक चौथाई समय के बाद रैसलमेनिया 33 पर अंडरटेकर ने रोमन रेंस से हारने के बाद रिटायरमेंट ले ली। हालांकि यह बात हम इस तथ्य पर कह रहे है क्योंकि रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस से हराने के बाद उन्होंने रिंग के बीच में अपने दस्ताने, कोट और टोपी उतार कर अपने रिटायरमेंट के संकेत दिए, और इस तरह से अंडरटेकर के करीब 27 साल के करियर का आखिर में अंतिम समय आ गया। इस तरह से हम कह सकते है कि वह न केवल रिंग से रिटायर हुए है बल्कि अब किसी भी हालत में अंडरटेकर को उनका कैरक्टर फिर से खेलने की इजाजत नहीं देता है। आपके बता दें कि 52 वर्षीय अंडरटेकर जिनका असली नाम मार्क कैलावे है। वह रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट पर रोमन रेंस से हार गए थे, अपने करियर में उन्होंने चार बार WWE चैंपियनशिप, तीन बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, छ: बार टैग-टीम चैंपियनशिप, 12 स्लैमी अवॉर्ड और 1 रॉयल रंबल जीता है। रैसलमेनिया पर एक समय उनका स्कोर 21-0 था, और वह 23 साल तक रैसलमेनिया पर कभी नहीं हारे, उनकी इस जीत का सिलसिला रैसलमेनिया 30 पर ब्रॉक लैसनर के हाथों हारने के बाद रुका। हमारे करीबी सूत्रों से पता चला है कि, रैसलमेनिया के शो के अंत में जो हुआ उससे न केवल अंडरटेकर के रैसलिंग करियर का अंत हुआ, बल्कि साथ ही अंडरटेकर के कैरक्टर का भी अंत हो गया। इसका मतलब है कि अब मार्क कैलावे कभी भी अंडरटेकर का कैरक्टर नही करेंगे, हो सकता है कि वह एक सैगमेंट या फिर हॉल ऑफ फेम में नज़र आए। हालांकि अंडरटेकर के कैरक्टर को को हॉल ऑफ फेम में जाना बनता है, लेकिन मार्क कैलावे अब फिर से अंडरटेकर की भूमिका में नज़र नहीं आएंगे। हमें लगता है कि मार्क कैलावे के साथ अब अंडरटेकर को भी रेस्ट देने की जरुरत है। मार्क कैलावे के रुप में WWE में उनके लिए दरवाजे खुले है। जिससे हम उन्हें मार्क कैलावे के रुप में ज्यादा जान सकेंगे। WWE और मार्क कैलावे को अपने रिश्ते को और अच्छा बनाए रखना चाहिए ताकि आगे चलकर हमें मार्क कैलावे के अंडरटेकर कैरक्टर की बुक और डीवीडी देखने को मिल सके। लेखक: बिलि भट्टी, अनुवादक: अंकित कुमार