WWE बैटलग्राउंड के लिए स्मैकडाउन ने फैंस के लिए एक बड़ा मैच एलान कर दिया है जिसमें रुसेव का सामना सुपरस्टार जॉन सीना के खिलाफ एक फ्लैग मैच में होगा। अभी इस पीपीवी में तीन हफ्तों का वक्त बचा है लेकिन उससे पहले रैसलिंग ऑर्ब्जवर ब्रायन एलवारेज के मुताबिक रुसेव शायद जॉन सीना को हरा सकते हैं। जॉन सीना और रुसेन की दुश्मनी साल 2015 में शुरु हुई थी जब बैकस्टेज सीना के इंटरव्यू में रुसेव ने दखल दिया था। उसके बाद पहला मैच फास्टलेन में देखने को मिला था जिसमें रुसेव ने सबमिशन के जरिए जॉन सीना को हरा दिया था। फिर जॉन सीना ने अपनी हार का मैच रैसलमेनिया 31 में मांगा जिसमें रुसेव को हराकर सीना ने यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इस हफ्ते के स्मैकडाउन में रुसेव और सीना की टीवी पर वापसी हुई और दोनों के बीच बहस देखने को मिली। जिसके बाद जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने 23 जुलाई को होने वाले ब्रैटलग्राउंड में इन दोनों के बीच मैच का एलान किया। एलवारेज के मुताबिक ये फ्लैग मैटच रुसेव के लिए रखा गया है जिसके बाद वो स्टोरीलाइन में जाएंगे और समरस्लैम तक अच्छा माहौल बना देंगे। हालांकि कहा जा रहा है कि सीना और रुसेव के बीच छोटा फिउड होगा जिसके बाद से सीना को बड़े मैच में फिचर किया जाएगा, हालांकि उसका नतीजा क्या होगा ये अभी किसी को भी नहीं साफ है। सीना के लिए उम्मीद है कि समरस्लैम में उन्हें एक बड़ा विरोधी मिल जाएगा। अब सीना के लिए WWE कोई अच्छा और शानदार सुपरस्टार तलाश कर रहा है। कयास लगाया जा रहा है कि दोनों ब्रांड से कोई एक रैसलर सीना के खिलाफ लड़ सकता है। रुसेव सिर्फ अब सीना के साथ एक फिउड का हिस्सा है जिससे एक इतिहास बन सकता है, लेकिन फैंस चाहेंगे की जॉन सीना ही रुसेव को इस धमाकेदार मैच में हरा दे।